सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में ‘अभिभावक संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत की
By भाषा | Updated: October 28, 2021 16:50 IST2021-10-28T16:50:14+5:302021-10-28T16:50:14+5:30

सिसोदिया ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में ‘अभिभावक संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत की
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को ‘अभिभावक संवाद’ कार्यक्रम की शुरुआत की, जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के साथ संपर्क कायम करने का कार्यक्रम है।
सिसोदिया के अनुसार, कार्यक्रम के तहत 18 लाख से अधिक अभिभावकों से सीधा संपर्क कायम किया जाएगा और इस कार्यक्रम का नाम है ‘‘अभिभावक संवाद : आइए अभिभावकों से बात करें।’’
त्यागराज स्टेडियम में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए सिसोदिया ने कहा, ‘‘यहां अभिभावकों द्वारा दो तरह की देखरेख प्रचलित है-- या तो बिल्कुल देखरेख नहीं होती या हद से ज्यादा निगरानी की जाती है और दोनों ही बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए हानिकारक हैं। अभिभावक या तो बच्चों के बॉस बन जाते हैं और उन्हें निर्देश देते हैं या नई पीढ़ी के अभिभावक दोस्त बनने का प्रयास करते हैं, लेकिन बच्चों को सिर्फ अभिभावक चाहिए बॉस या दोस्त नहीं। उनके जीवन में यह भूमिका निभाने के लिए अलग लोग हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कार्यक्रम के दौरान हमारे ‘स्कूल मित्र’ 18 लाख से अधिक अभिभावकों से संपर्क करेंगे।’’
दिल्ली सरकार ‘स्कूल मित्र’ के तौर पर काम करने के लिए स्वयंसेवी अभिभावकों से सहयोग मांगेगी ताकि स्कूल प्रबंधन समितियों और अभिभावकों के बीच की दूरी को पाटा जा सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।