सिसोदिया ने चलित संगीत कक्षा, रिकॉर्डिंग स्टूडियो की शुरुआत की

By भाषा | Updated: September 18, 2021 22:16 IST2021-09-18T22:16:41+5:302021-09-18T22:16:41+5:30

Sisodia launches mobile music class, recording studio | सिसोदिया ने चलित संगीत कक्षा, रिकॉर्डिंग स्टूडियो की शुरुआत की

सिसोदिया ने चलित संगीत कक्षा, रिकॉर्डिंग स्टूडियो की शुरुआत की

नयी दिल्ली, 18 सितंबर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को एक चलित संगीत कक्षा और रिकॉर्डिंग स्टूडियो की शुरुआत की, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय राजधानी के सरकारी स्कूलों के बच्चों को संगीत में उनके जुनून को आगे बढ़ाने में सहायता करना है।

दिल्ली सरकार ने दावा किया कि यह भारत की पहली ‘मोबाइल संगीत बस’ है, और इन क्षेत्रों में स्थायी करियर बनाने में मदद करने के लिए बच्चों को ‘ऑडियो प्रोडक्शन’ और फिल्म निर्माण सहित मीडिया-आधारित पाठ्यक्रम के माध्यम से प्रशिक्षित करना है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना से 5,000 बच्चों को लाभ पहुंचने की संभावना है।

शिक्षामंत्री का प्रभार भी संभाल रहे सिसोदिया ने कहा कि बच्चों को अब संगीत सीखने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी बल्कि संगीत उन तक पहुंचेगा।

एक बयान में कहा गया है कि इस परियोजना के तहत, एक बस को चलती संगीत कक्षा, एक उच्च गुणवत्ता वाले संगीत रिकॉर्डिंग स्टूडियो और एक प्रदर्शन मंच में बदल दिया गया है। इसमें कहा गया है कि यह ‘मोबाइल म्यूजिक बस’ दिल्ली में सरकारी स्कूलों के साथ-साथ कम आय वाले समुदायों के 5,000 बच्चों तक पहुंचेगी, ताकि प्रशिक्षित लोगों द्वारा आयोजित नियमित कार्यशालाओं के माध्यम से संगीत के माध्यम से सीखने में सक्षम बनाया जा सके।

इसमें कहा गया है कि ‘म्यूजिक बस स्टूडियो’ एक स्मार्ट टीवी से भी लैस है जिसका इस्तेमाल सामाजिक-भावनात्मक स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित मुद्दों पर डिजिटल शैक्षिक संगीत वीडियो साझा करने के लिए किया जाएगा।

सिसोदिया ने कहा कि हर परिवार चाहता है कि उसके बच्चे में कोई न कोई कलात्मक प्रतिभा हो, लेकिन जब बच्चा उस कला को अपना जुनून बनाना चाहता है तो उसे पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान देने की सलाह दी जाती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia launches mobile music class, recording studio

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे