गायक दिलजीत दोसांझ ने सिंधु बार्डर पहुंच कर किसानों को दिया समर्थन

By भाषा | Updated: December 5, 2020 22:29 IST2020-12-05T22:29:25+5:302020-12-05T22:29:25+5:30

Singer Diljit Dosanjh reached the Indus border and supported the farmers | गायक दिलजीत दोसांझ ने सिंधु बार्डर पहुंच कर किसानों को दिया समर्थन

गायक दिलजीत दोसांझ ने सिंधु बार्डर पहुंच कर किसानों को दिया समर्थन

सोनीपत(हरियाणा), पांच दिसंबर गायक एवं अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने शनिवार को सिंधु बॉर्डर पहुंच कर नये कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया।

दोसांझ ने धरना स्थल पर पहुंच कर आंदोलनरत किसानों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ केंद्र सरकार से हमारा सिर्फ यह निवेदन है कि वह किसानों की मांग पूरी करे। हर कोई यहां शांतिपूर्ण ढंग से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ ट्विटर पर चीजों को घुमाया जाता है, मुद्दों को ना भटकाएं।’’

वहीं, धरने में शामिल होने आए एक किसान को शुक्रवार रात एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। इस घटना में किसान के साथ कार चालक की भी मौत हो गई। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर गांव रसोई के पास हुई।

पुलिस ने बताया कि विपरीत दिशा से आए ईको वैन चालक ने धरने में शामिल होने आए एक किसान को टक्कर मार दी। हादसे के बाद अनियंत्रित हुई ईको वैन भी एक अज्ञात वाहन से टकरा गई, जिससे किसान व ईको वैन चालक दोनों की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतक किसान की पहचान पंजाब के नवांशहर के गांव हसनपुर खुर्द निवासी सुरेंद्र सिंह (50) के रूप में की गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कुंडली थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर उनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Singer Diljit Dosanjh reached the Indus border and supported the farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे