सिंगापुर दौराः फिनटेक सम्मेलन पहुंचे पीएम मोदी, कहा- भारतीयों के लिए हकीकत बन गया वित्तीय समावेश

By भाषा | Published: November 14, 2018 08:53 AM2018-11-14T08:53:25+5:302018-11-14T08:53:25+5:30

इस सम्मेलन के बाद वह पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी शिखर बैठक में भाग लेंगे और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

Singapore: PM Modi arrives at the FINTECH conference, said - Financial Inclusion becomes a reality for Indians | सिंगापुर दौराः फिनटेक सम्मेलन पहुंचे पीएम मोदी, कहा- भारतीयों के लिए हकीकत बन गया वित्तीय समावेश

फिनटेक सम्मेलन में भाषण देते पीएम मोदी

सिंगापुर, 14 नवम्बरः प्रधाानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे। इस दौरान फिनटेक फेस्टिवल में उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेश 1.3 अरब भारतीयों के लिये हकीकत बन गया है। इस सम्मेलन के बाद वह पूर्वी एशिया सम्मेलन, आसियान-भारत अनौपचारिक बैठक, क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी शिखर बैठक में भाग लेंगे और अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

पीएम मोदी के भाषण की प्रमुख बातेंः-

- भारत में भी एक वित्तीय क्रांति चल रही है और 130 करोड़ लोगों की जिंदगी बदल रही है। फिनटेक एक फाइनेंस और टेक्नोलॉजी का उत्सव है।

- आज तकनीकी की मदद से ग्लोबल इकोनॉमी बदल रही है। नई दुनिया में तकनीकी ही असली ताकत है। 2014 में हमने विकास के सिद्धांत पर सरकार बनाई। सरकार का मकसद है कि देश के हर व्यक्ति और दूरदराज स्थित एक गरीब को भी योजनाओं का लाभ मिले। 

- हमने कुछ सालों में 1.2 अरब लोगों का बायोमीट्रिक डेटा तैयार किया है। हमने 30 लाख नए खाते खोले।

- भारत में रुपे और भीम ऐप के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन बढ़ा है। देश के 128 बैंक यूपीआई से जुड़े हैं।  बीते 24 महीनों में यूपीआई से ट्रांजैक्शन में 1500 गुना का इजाफा हुआ है।

- मोदी ने कहा कि भारत एक विविधतापूर्ण परिस्थितियों और चुनौतियों का देश है। हमारे समाधान भी विविधतापूर्ण होने चाहिये।

पीएम मोदी का पूरा भाषण यहां देख सकते हैं-


पीएमओ इंडिया ने लिखा, ‘‘मोदी थोड़ी देर पहले सिंगापुर पहुंचे हैं। दिन भर वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसकी शुरुआत ‘सिंगापुर फिनटेक फेस्टिवल’ में उनके मुख्य संबोधन के साथ होगी।’’ 

मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय समुदाय का बारिश के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, ‘‘सिंगापुर में भारतीय समुदाय के स्नेह से बेहद प्रभावित हूं। सुबह-सुबह बारिश के बीच उनका गर्मजोशी से स्वागत करना दिल को छू गया। प्रवासी भारतीय हमारे देश को गौरवान्वित करते हैं। वे दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में सफल हुए हैं।’’ 

सिंगापुर यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने नयी दिल्ली में कहा था कि आसियान-भारत तथा पूर्वी एशिया सम्मेलनों में उनकी भागीदारी आसियान के सदस्‍य देशों तथा व्‍यापक भारत-प्रशांत क्षेत्र के साथ संबंधों को मजबूत बनाने के भारत के निरंतर संकल्‍प का प्रतीक है। 

उन्होंने यह भी कहा था, ‘‘मुझे विश्‍वास है कि सिंगापुर की मेरी यात्रा आसियान तथा पूर्वी एशियाई देशों के साथ नयी दिल्ली की बढ़ती साझेदारी को नयी गति प्रदान करेगी।’’ 

इन सम्मेलनों के दौरान प्रधानमंत्री अन्य विश्व नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि वह 14 नवंबर को अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस के साथ द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे। वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग के साथ भी बैठक करेंगे।

व्हाइट हाउस ने मंगलवार को बैठक का कार्यक्रम जारी करते हुए कहा था कि पेंस और मोदी सिंगापुर में बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस ने कहा था कि सिंगापुर में स्थानीय समयानुसार यह बैठक दोपहर साढ़े बारह बजे होगी। इस दौरान दोनों नेता भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग और एक मुक्त तथा खुला हिंद-प्रशांत क्षेत्र बनाए रखने के साझा दृष्टिकोण पर चर्चा कर सकते हैं।

Web Title: Singapore: PM Modi arrives at the FINTECH conference, said - Financial Inclusion becomes a reality for Indians

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे