बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा, वन नेशन-वन इलेक्शन है गुड आइडिया, लेकिन अभी संभव नहीं

By एस पी सिन्हा | Published: August 14, 2018 05:05 PM2018-08-14T17:05:37+5:302018-08-14T17:05:37+5:30

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में एक साथ लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराना संभव नहीं है। वैचारिक रूप से तो दोनों चुनाव एक साथ होने चाहिए, लेकिन फिलहाल ये संभव नहीं है।

Simultaneous polls not possible says bihar chief minister nitish kumar | बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा, वन नेशन-वन इलेक्शन है गुड आइडिया, लेकिन अभी संभव नहीं

बिहार के CM नीतीश कुमार ने कहा, वन नेशन-वन इलेक्शन है गुड आइडिया, लेकिन अभी संभव नहीं

पटना, 14 अगस्तः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को यहां कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन वैचारिक रूप से सही है, लेकिन तत्काल ये सम्भव नहीं है। पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन के लिये आम सहमति बनानी होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में एक साथ लोकसभा-विधानसभा चुनाव कराना संभव नहीं है। वैचारिक रूप से तो दोनों चुनाव एक साथ होने चाहिए, लेकिन फिलहाल ये संभव नहीं है। तत्काल स्थिति को देखते हुए लोकसभा और विधान सभा चुनाव एक साथ नहीं कराया जा सकता है। मैं, इस विचार का पहले भी समर्थन कर चुका हूं। मगर, देश के मौजूद स्थिति को देखते हुए ऐसा अभी नहीं लगता। ऐसा करने के लिए संविधान में संशोधन करना होगा। कई स्तर पर बदलाव करना होगा। इसकी प्रक्रिया लंबी है, इसमें वक्त लगेगा। इसमें जल्दबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है। 

मुख्यमंत्री ने पटना के अधिवेशन भवन में अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्ञान की भूमि रहा बिहार आज शिक्षा में पिछड़ गया है और शिक्षा में बिहार को फिर से आगे बढ़ाना है। कुछ लोग सौहार्द बिगाड़ने में लगे हैं, लोग इससे सचेत रहें। सोशल नेटवर्किंग का इस्तेमाल गलत चीजों के लिये न हो लोगों को ऐसा ध्यान रखना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि हम केवल विकास की बात नहीं करते बल्कि न्याय के साथ विकास की बात करते हैं। विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि चंद कारखाने लगाने और बड़े लोगों को लाभ देने से ही विकास नहीं होता। लोगों को भड़काना और उल्टा-पुल्टा समझाना कुछ लोगों की आदत है। हमें इन सब से कोई लेना देना नहीं है। 

यहां उल्लेखनीय है कि देश के 11 राज्यों में 2019 के लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा के लिए भी मतदान कराने के विचार पर चुनाव आयोग ने असमर्थता जताई है। इससे पहले चुनाव आयोग ने देश भर में एक साथ चुनाव कराने की जगह एक साल में पड़ने वाले सभी विधानसभा चुनाव एकसाथ कराने का प्रस्ताव दिया था।
 

Web Title: Simultaneous polls not possible says bihar chief minister nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे