सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान छह महीने बाद आगंतुकों के लिए खुला

By भाषा | Updated: November 1, 2021 18:55 IST2021-11-01T18:55:25+5:302021-11-01T18:55:25+5:30

Simlipal National Park opens for visitors after six months | सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान छह महीने बाद आगंतुकों के लिए खुला

सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान छह महीने बाद आगंतुकों के लिए खुला

बारीपदा (ओडिशा), एक नवम्बर ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान को सोमवार को आगंतुकों के लिए फिर से खोल दिया गया। छह महीने पहले इसे कोविड-19 की दूसरी लहर के समय मामले बढ़ने पर बंद कर दिया गया था।

यह उद्यान 2,750 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है और यह भारत के सबसे बड़े बाघ अभयारण्यों में शामिल हैं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सिमलीपाल बाघ अभयरण्य के क्षेत्र निदेशक एम योगजयानंद ने सुबह पीथाबाटा प्रवेश स्थल पर आगंतुकों का गुलाब के फूल देकर स्वागत किया।

उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि पहले दिन 193 पर्यटकों ने 34 वाहनों में राष्ट्रीय उद्यान का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि सोमवार को पर्यटकों को कोरोना वायरस दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा गया था।

किसी भी दिन, 25 चौपहिया वाहनों को उद्यान के पिथाबाटा प्रवेश द्वार से और 35 वाहनों को कालियानी गेट से जाने की अनुमति है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Simlipal National Park opens for visitors after six months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे