Silkyara Tunnel: ...'मैं वकील हसन हूं', 41 जान बचाई और घर पर बुलडोजर चला दिया
By धीरज मिश्रा | Updated: February 29, 2024 11:01 IST2024-02-29T10:55:41+5:302024-02-29T11:01:09+5:30
Silkyara Tunnel: उत्तराखंड के सिल्कयारा टनल तो आपको याद ही होगा। इस टनल में 41 मजूदर फंस गए थे। इन मजदूरों को बचाने के लिए रैट माइनरों की मदद ली गई थी।

Photo credit twitter
Silkyara Tunnel: उत्तराखंड के सिल्कयारा टनल तो आपको याद ही होगा। इस टनल में 41 मजूदर फंस गए थे। इन मजदूरों को बचाने के लिए रैट माइनरों की मदद ली गई थी। रैट माइनरो में दिल्ली के रहने वाले वकील हसन भी थे। जिनके घर पर डीडीए ने बुलडोजर चला दिया है।
वकील हसन रेट माइनर जिनकी टीम ने उत्तराखंड टनल में फसे 41 मजदूरों की ज़िंदगी बचाई थी, कल दिल्ली में उनके मकान पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया, डीडीए का कहना है मकान इल्लीगल था,हसन का कहना है ऐसा नहीं है, सभी पेपर्स हैं,आरोप है कि हमसे पैसे मांगे गए जो हम दे नही पाए @ArvindKejriwalpic.twitter.com/dSOzjXYRcF
— Sayyed Aamir Husain (@nn_aamir) February 29, 2024
सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रैट माइनर ने कहा कि मैं वकील हसन हूं हमने सिल्कयारा टनल से 41 लोगों की जान बचाई थी। उसका सिला हमें यह मिला है कि हमारा घर तोड़ दिया गया। वीडियो में उनके साथ एक अन्य सदस्य भी हैं। वीडियो जारी कर वकील हसन ने कहा कि जिस घर को तोड़ दिया गया वहां बच्चे पढ़ते थे। हम उन्हें पढ़ाते थे। डीडीए ने हमारा घर तोड़ दिया है। इधर वकील हसन के घर तोड़े जाने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कमेंट किए जा रहे हैं।
That's SAD !
— Aarti (@aartic02) February 29, 2024
BJP Ruled DDA has razed down the house of Wakeel Hassan, the Real Life Hero, part of the team, who rescued 41 workers trapped in Uttarkashi’s Silkyara tunnel.#WakeelHassanpic.twitter.com/XnnLm3Jhiz
दिल्ली में कहां रहते हैं वकील हसन
रैट माइनर वकील हसन दिल्ली के खजूरी खास में स्थित श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं। वकील हसन ने कहा है कि यहां उनके घर को डीडीए के द्वारा बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने कहा कि घर गिराने से पहले हमें किसी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया।
वकील हसन के घर गिराने पर डीडीए का पक्ष
डीडीए का कहना है कि जिस जमीन पर घर था वह जमीन नियोजित विकास भूमि का हिस्सा थी। वहीं. अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत इस इलाके में यह मुहिम चलाई गई।
रैट माइनर के समर्थन में आए लोग
वकील हसन के समर्थन में लोग लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने 41 लोगों की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाई थी। हालांकि, आज वह अपने घर से बेघर हो गए। वहीं, दूसरी तरफ वकील हसन के परिवार जल्द ही दिल्ली सरकार से मिलने वाले हैं।