Silkyara Tunnel: ...'मैं वकील हसन हूं', 41 जान बचाई और घर पर बुलडोजर चला दिया

By धीरज मिश्रा | Published: February 29, 2024 10:55 AM2024-02-29T10:55:41+5:302024-02-29T11:01:09+5:30

Silkyara Tunnel: उत्तराखंड के सिल्कयारा टनल तो आपको याद ही होगा। इस टनल में 41 मजूदर फंस गए थे। इन मजदूरों को बचाने के लिए रैट माइनरों की मदद ली गई थी।

silkyara tunnel delhi vakeel hasan dda 41 people uttarakhand | Silkyara Tunnel: ...'मैं वकील हसन हूं', 41 जान बचाई और घर पर बुलडोजर चला दिया

Photo credit twitter

Highlights41 लोगों की जान बचाने वाले वकील हसन के घर चला बुलडोजर वकील हसन उत्तराखंड के सिल्कयारा टनल में हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में थे शामिल डीडीए ने कहा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रहे हैं

Silkyara Tunnel: उत्तराखंड के सिल्कयारा टनल तो आपको याद ही होगा। इस टनल में 41 मजूदर फंस गए थे। इन मजदूरों को बचाने के लिए रैट माइनरों की मदद ली गई थी। रैट माइनरो में दिल्ली के रहने वाले वकील हसन भी थे। जिनके घर पर डीडीए ने बुलडोजर चला दिया है।

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रैट माइनर ने कहा कि मैं वकील हसन हूं हमने सिल्कयारा टनल से 41 लोगों की जान बचाई थी। उसका सिला हमें यह मिला है कि हमारा घर तोड़ दिया गया। वीडियो में उनके साथ एक अन्य सदस्य भी हैं। वीडियो जारी कर वकील हसन ने कहा कि जिस घर को तोड़ दिया गया वहां बच्चे पढ़ते थे। हम उन्हें पढ़ाते थे। डीडीए ने हमारा घर तोड़ दिया है। इधर वकील हसन के घर तोड़े जाने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कमेंट किए जा रहे हैं।

दिल्ली में कहां रहते हैं वकील हसन

रैट माइनर वकील हसन दिल्ली के खजूरी खास में स्थित श्रीराम कॉलोनी में रहते हैं। वकील हसन ने कहा है कि यहां उनके घर को डीडीए के द्वारा बुलडोजर चलाया गया। उन्होंने कहा कि घर गिराने से पहले हमें किसी तरह का कोई नोटिस नहीं दिया गया।

वकील हसन के घर गिराने पर डीडीए का पक्ष

डीडीए का कहना है कि जिस जमीन पर घर था वह जमीन नियोजित विकास भूमि का हिस्सा थी। वहीं. अतिक्रमण हटाने की मुहिम के तहत इस इलाके में यह मुहिम चलाई गई।

रैट माइनर के समर्थन में आए लोग

वकील हसन के समर्थन में लोग लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने 41 लोगों की जान बचाने में अपनी भूमिका निभाई थी। हालांकि, आज वह अपने घर से बेघर हो गए। वहीं, दूसरी तरफ वकील हसन के परिवार जल्द ही दिल्ली सरकार से मिलने वाले हैं।

Web Title: silkyara tunnel delhi vakeel hasan dda 41 people uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे