पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह ने अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिख चेताया, कहा- सिद्धू का पार्टी में कद बढ़ाना हो सकता है बंटवारे का कारण
By दीप्ती कुमारी | Updated: July 17, 2021 08:56 IST2021-07-17T08:46:18+5:302021-07-17T08:56:50+5:30
पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि अगर सिद्धू को अध्यक्ष बनाया जाता है तो पार्टी में बंचवारा हो सकता है ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
चंडीगढ़ : कांग्रेस पार्टी में तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है । नवजोत सिंह सिद्धू के प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के अटकलों के बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की । दरअसल शुक्रवार को सिद्धू समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और मामले की आधिकारिक घोषणा का इंतजार करते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए नजर आ रहे थे ।
पंजाब सीएम ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि सिद्धू को अध्यक्ष बनाए जाने पर राज्य में पार्टी को कैसे नुकसान होगा वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष हरीश रावत भी सिंह से मिलने के लिए शनिवार को चंडीगढ़ जाएंगे।
सीएम ने कहा- पार्टी में हो सकता है बंटवारा
फिल्म के मुताबिक सिद्धू की कार्यशैली से कांग्रेस को नुकसान होगा उन्होंने पत्र में कहा कि इससे पार्टी के पुराने सदस्य नाराज होंगे और कांग्रेस का बंटवारा हो जाएगा।
सिद्धू ने शुक्रवार को पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास पर मुलाकात की थी । बैठक के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और हरीश रावत भी मौजूद थे । यह बैठक पार्टी की पंजाब इकाई में सुधार से पहले हुई । बैठक के बाद रावत ने कहा कि सोनिया गांधी को अभी इस मुद्दे पर अंतिम फैसला लेना है और यह हो जाने के बाद वह से जल्द ही साझा करेंगे ।
सोनिया गांधी लेंगी अंतिम फैसला- रावत
सिद्धू के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनने के सवाल पर रावत ने कहा कि 'यह कौन कहता है।' रावत ने कहा कि मैं यहां पंजाब पर अपनी रिपोर्ट कांग्रेस प्रमुख को सौंपने आया था और जैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा फैसला लिया जाएगा । मैं आऊंगा और इसे आपके साथ साझा करूंगा । कृपया मेरे बयान को ध्यान से पढ़ें और मेरे शब्दों के अर्थ समझने की कोशिश करें ।
रावत ने कहा था कि केंद्रीय नेतृत्व शांति सूत्र पर काम कर रहा है, जहां कैप्टन और सिद्धि दोनों मिलकर काम कर सकें । ताकि अगले साल पंजाब विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत हो सके।
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने गुरुवार शाम को कहा था कि अमरिंदर सिंह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाएंगे । उन्होंने मीडिया से अफवाह फैलाने और गलत सूचना फैलाने से रोकने का आग्रह करते हुए कहा था कि सीएम ने इस्तीफा नहीं दिया है और न ही ऐसा करने की पेशकश की है । मीडिया रिपोर्ट में पिछले दिनों ये टिप्पणी आई थी कि अमृतसर के विधायक नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी ने पंजाब कांग्रेस प्रमुख घोषित किए जाने की संभावना है ।