‘बिग बॉस’ में सिद्धार्थ शुक्ला की यात्रा प्रेरित करती है: करण कुंद्रा

By भाषा | Updated: October 5, 2021 17:19 IST2021-10-05T17:19:36+5:302021-10-05T17:19:36+5:30

Sidharth Shukla's journey in 'Bigg Boss' inspires me: Karan Kundrra | ‘बिग बॉस’ में सिद्धार्थ शुक्ला की यात्रा प्रेरित करती है: करण कुंद्रा

‘बिग बॉस’ में सिद्धार्थ शुक्ला की यात्रा प्रेरित करती है: करण कुंद्रा

मुंबई, पांच अक्टूबर जाने-माने टीवी अभिनेता करण कुंद्रा ने कहा कि वह ‘बिग बॉस’ में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की यात्रा से प्रेरित हैं। कुंद्रा सलमान खान की मेज़बानी वाले रियलिटी कार्यक्रम के 15वें संस्करण में शामिल होनी वाली नई हस्ती हैं।

शुक्ला का 40 साल की उम्र में पिछले महीने अचानक से निधन हो गया था। उन्होंने ‘बिग बॉस’ का 13वां संस्करण जीता था।

कुंद्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, “मैंने सोशल मीडिया पर जो देखा है, उसमें सिद्धार्थ की यात्रा सबसे प्रेरणादायक रही है, वह निडर थे, वह मजबूत थे और उन्होंने इसे बहुत अच्छी तरह से खेला। कुछ भी हो, हम सभी को उनकी याद आएगी और सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि हर प्रतिभागी को आएगी।”

कुंद्रा ने कहा, “मैं बस ढेर सारे प्यार की उम्मीद कर रहा हूं और आशा है कि मैं अपने तरीके से लड़ूंगा और इसे अच्छा और वास्तविक बनाए रखूंगा और खेल जीतूंगा।”

अभिनेता ने पिछले शनिवार को ‘बिग बॉस’ के घर में प्रवेश करने से पहले कहा, “लोग कहते हैं कि लोग 'बिग बॉस' तब करते हैं जब वे अपना करियर फिर से शुरू करना चाहते हैं। तो मैं स्पष्ट रूप से उस स्थिति में नहीं हूं। मेरी स्थिति अनोखी है और मुझे ऐसी अनोखी चीजें करना पसंद है। मैंने कभी भी स्थापित मानदंडों का पालन नहीं किया है और मैंने वही किया है जिससे मुझे खुशी मिलती है।”

कुंद्रा (36) ने अपने करियर की शुरुआत धारावाहिक ‘कितनी मोहब्बत है’ से की। इसके बाद उन्होंने ‘बेताब दिल की तमन्ना है’, ‘ये कहां आ गए हम’, ‘ यह रिश्ता क्या कहलाता है’ समेत अन्य धारावाहिक किए हैं। उन्होंने विक्रम भट्ट की ‘हॉरर स्टोरी’ और ‘1921’ समेत अन्य फिल्मों में भी काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sidharth Shukla's journey in 'Bigg Boss' inspires me: Karan Kundrra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे