श्रेया सरन ने बेटी के जन्म का किया खुलासा

By भाषा | Updated: October 11, 2021 21:21 IST2021-10-11T21:21:52+5:302021-10-11T21:21:52+5:30

Shreya Saran reveals birth of daughter | श्रेया सरन ने बेटी के जन्म का किया खुलासा

श्रेया सरन ने बेटी के जन्म का किया खुलासा

मुंबई, 11 अक्टूबर अभिनेत्री श्रेया सरन और उनके रूसी पति आंद्रे कोस्चीव ने पहली बार माता-पिता बनने की जानकारी सोमवार को सोशल मीडिया पर दी।

सरन ने 2018 में शादी की थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों को बताया कि वह 2020 में गर्भवती थीं। दंपति एक बच्ची के माता-पिता बने हैं।

‘‘शिवाजी : द बॉस’’, ‘‘आवारापन’’ और ‘‘दृश्यम’’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली 39 वर्षीय अभिनेत्री ने कोस्चीव और अपने बच्चे के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा, ‘‘हमारा बहुत अनूठा लेकिन 2020 का सबसे खूबसूरत पृथक वास रहा। जब पूरी दुनिया उथल-पुथल से गुजर रही थी तो हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गयी। रोमांच, उत्साह और नयी चीजें सीखने के लिए बनी दुनिया में, हमें अपने जीवन में एक परी मिलने का सौभाग्य मिला। हम ईश्वर के आभारी हैं।’’

सरन ने इस साल की शुरुआत में बताया था कि वे दोनों स्पेन के बार्सीलोना से भारत में बसने जा रहे हैं। सरन अब एसएस राजमौली की ‘‘आरआरआर’’ फिल्म में दिखायी देंगी जो जनवरी 2022 में रिलीज होनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shreya Saran reveals birth of daughter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे