कोविड-19 उपचार संबंधी भ्रामक दावों के लिए आयुर्वेदिक दवा कंपनी को कारण बताओ नोटिस

By भाषा | Published: April 20, 2021 06:23 PM2021-04-20T18:23:23+5:302021-04-20T18:23:23+5:30

Show cause notice to Ayurvedic pharmaceutical company for misleading claims related to Kovid-19 treatment | कोविड-19 उपचार संबंधी भ्रामक दावों के लिए आयुर्वेदिक दवा कंपनी को कारण बताओ नोटिस

कोविड-19 उपचार संबंधी भ्रामक दावों के लिए आयुर्वेदिक दवा कंपनी को कारण बताओ नोटिस

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल राजकोट की एक आयुर्वेदिक दवा कंपनी को कथित तौर पर यह भ्रामक दावा करने के लिए कारण बताओ नोटिस भेजा गया है कि उसका उत्पाद ‘आयुध एडवांस’ कोविड-19 के प्रबंधन तथा इलाज के लिए पहली क्लिनिकल रूप से परखी गयी दवा है। आयुष मंत्रालय के एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

कंपनी ने यह दावा भी किया कि उसका उत्पाद ‘रेमडेसिविर से तीन गुना बेहतर है और जहां टीके का काम समाप्त होता है, वहां आयुध एडवांस का शुरू होता है’।

आयुष मंत्रालय के पत्र पर कार्रवाई करते हुए गुजरात के खाद्य और औषधि नियंत्रण प्रशासन के संयुक्त आयुक्त (आयुर्वेद) ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।

आयुष मंत्रालय के औषधि नीति विभाग ने गुजरात के आयुर्वेदिक लाइसेंसिंग प्राधिकार को निर्देश दिया कि इस तरह के भ्रामक दावे करने वाली कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

आयुष मंत्रालय की दवा नीति विभाग के उप सलाहकार एस आर चिंता ने 18 अप्रैल को पत्र जारी किया। इसमें मैसर्स शुक्ला अशरइंपैक्स प्राइवेट लिमिटेड राजकोट के खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।

मंत्रालय के पत्र में कंपनी के दवा बनाने से संबंधी दावों में गंभीर कदाचार की ओर इशारा किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Show cause notice to Ayurvedic pharmaceutical company for misleading claims related to Kovid-19 treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे