बरेली में ट्रैक्टर खरीदने पर खुशी में गोली चलाई, एक की मौत
By भाषा | Updated: October 9, 2021 16:05 IST2021-10-09T16:05:44+5:302021-10-09T16:05:44+5:30

बरेली में ट्रैक्टर खरीदने पर खुशी में गोली चलाई, एक की मौत
बरेली (उत्तर प्रदेश), नौ अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के गांव घिलौरा में नया ट्रैक्टर खरीदने के बाद की गयी हर्ष गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
भमोरा थाना अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि घिलौरा गांव के रामस्वरूप ने नया ट्रैक्टर खरीदा था, शुक्रवार को वह ट्रैक्टर लेकर अपने घर पहुंचे तो खुशी में पूजा के बाद मिठाई बांटी जा रही थी, इसी बीच गांव के ही शानू ठाकुर ने अपने तमंचे से गोली चला दी, जिससे खेतल जाटव (65) की मौके पर ही मौत हो गई
पुलिस ने दो महिलाओं सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।