Video: ट्रैफिक पुलिस से कहा- सीएम मेरे साले हैं बात करो, शिवराज बोले- प्रदेश में उनके कई बहनें और सालें हैं लेकिन कानून पहले
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 24, 2018 12:01 IST2018-08-24T12:01:03+5:302018-08-24T12:01:03+5:30
एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है और जब ट्रैफिल पुलिस रोकती है तो खुद को सीएम को रिश्तेदार बताता है।

Video: ट्रैफिक पुलिस से कहा- सीएम मेरे साले हैं बात करो, शिवराज बोले- प्रदेश में उनके कई बहनें और सालें हैं लेकिन कानून पहले
भोपाल, 24 अगस्त: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार होने का दावा कर रहे एक व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों को हड़काने का मामला सामने आया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है और जब ट्रैफिल पुलिस रोकती है तो खुद को सीएम को रिश्तेदार बताता है।
वीडियो के मुताबिक पकड़े जाने पर व्यक्ति पुलिसकर्मियों से कह रहा है कि एसपी को बता देना, जेल भिजवा देना मुझे। मेरा साला है मुख्यमंत्री, तुम क्या समझते हो। इस पर पुलिसकर्मी ने पूछा कि कौन है आपका साला? तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, उनके साले हैं। इस व्यक्ति के साथ 2 महिलाएं भी थीं, जो कह रहीं थी कि वह मुख्यमंत्री से मिलने ही जा रहे हैं और मोबाइल देते हुए बोलीं कि मुख्यमंत्री से बात तो करो! इस पूरे घटनाक्रम को आसपास के लोगों ने भी मोबाइल में कैद किया।
#WATCH: Man claiming to be a brother in law of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan created ruckus near Vidhan Sabha in Bhopal, when stopped by Police over a traffic violation.(23.8.18.) #MadhyaPradeshpic.twitter.com/AQ057y7fGI
— ANI (@ANI) August 24, 2018
पुलिस के लाख कहने पर भी इन्होंने कागज नहीं दिखाए। कहा जा रहा है कि ई-चलान मुख्यमंत्री के कथित रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया है। ये घटना 23 अगस्त गुरुवार की है। ऐसे में आज शुक्रवार को इस बारे में खुद शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में कहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में उनकी करोड़ों बहनें हैं और वह कई लोगों के साले हैं। कानून अपना काम करेगा।
Aisa hai ki meri croreon behene hain MP mein aur main bahut se logon ka saala hun. Kanoon apna kaam karega: MP CM Shivraj S Chouhan on a man claiming to be his brother-in-law created ruckus near Vidhan Sabha in Bhopal yesterday, when stopped by Police over a traffic violation pic.twitter.com/zDqAWvy81I
— ANI (@ANI) August 24, 2018
इस बात से साफ गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों का सीएम कतई साथ नहीं देंगे। फिलहाल पुलिस इस को लेकर और भी जांच कर रही है। वहीं, शिवराज सिंह प्रदेश में भाई मामा के रूप में प्रसिद्ध हैं।