Video: ट्रैफिक पुलिस से कहा- सीएम मेरे साले हैं बात करो, शिवराज बोले- प्रदेश में उनके कई बहनें और सालें हैं लेकिन कानून पहले

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 24, 2018 12:01 IST2018-08-24T12:01:03+5:302018-08-24T12:01:03+5:30

एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक व्यक्ति ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है और जब ट्रैफिल पुलिस रोकती है तो खुद को सीएम को रिश्तेदार बताता है।

shivraj singh chouhan relatives violated traffic rules threw tantrums to police | Video: ट्रैफिक पुलिस से कहा- सीएम मेरे साले हैं बात करो, शिवराज बोले- प्रदेश में उनके कई बहनें और सालें हैं लेकिन कानून पहले

Video: ट्रैफिक पुलिस से कहा- सीएम मेरे साले हैं बात करो, शिवराज बोले- प्रदेश में उनके कई बहनें और सालें हैं लेकिन कानून पहले

भोपाल, 24 अगस्त: मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रिश्तेदार होने का दावा कर रहे एक व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों को हड़काने का मामला सामने आया है। एक वीडियो सामने आया है जिसमें  एक व्यक्ति ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन करता है और जब ट्रैफिल पुलिस रोकती है तो खुद को सीएम को रिश्तेदार बताता है। 

वीडियो के मुताबिक पकड़े जाने पर व्यक्ति  पुलिसकर्मियों से कह रहा है कि एसपी को बता देना, जेल भिजवा देना मुझे। मेरा साला है मुख्यमंत्री, तुम क्या समझते हो। इस पर पुलिसकर्मी ने पूछा कि कौन है आपका साला? तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी, उनके साले हैं। इस व्यक्ति के साथ 2 महिलाएं भी थीं, जो कह रहीं थी कि वह मुख्यमंत्री से मिलने ही जा रहे हैं और मोबाइल देते हुए बोलीं कि मुख्यमंत्री से बात तो करो! इस पूरे घटनाक्रम को आसपास के लोगों ने भी मोबाइल में कैद किया।


 पुलिस के लाख कहने पर भी इन्होंने कागज नहीं दिखाए। कहा जा रहा है कि ई-चलान मुख्यमंत्री के कथित रिश्तेदारों के पास भेज दिया गया है। ये घटना 23 अगस्त गुरुवार की है। ऐसे में आज शुक्रवार को इस बारे में खुद शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में कहा है। उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में उनकी करोड़ों बहनें हैं और वह कई लोगों के साले हैं। कानून अपना काम करेगा।


इस बात से साफ गया है कि कानून का उल्लंघन करने वालों का सीएम कतई साथ नहीं देंगे। फिलहाल पुलिस इस को लेकर और भी जांच कर रही है। वहीं, शिवराज सिंह प्रदेश में भाई मामा के रूप में प्रसिद्ध हैं।

Web Title: shivraj singh chouhan relatives violated traffic rules threw tantrums to police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे