कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक का मांगा सबूत तो शिवराज बोले- पाकिस्तान की बौखलाहट देखिए, आंखे खुली रखिए तो बालाकोट का दिखेगा सच

By राजेंद्र पाराशर | Updated: February 21, 2020 06:12 IST2020-02-21T06:12:34+5:302020-02-21T06:12:34+5:30

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. इसका जवाब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए दिया.

Shivraj Singh Chouhan hits back kamalnath over Balakot Surgical Strike | कमलनाथ ने सर्जिकल स्ट्राइक का मांगा सबूत तो शिवराज बोले- पाकिस्तान की बौखलाहट देखिए, आंखे खुली रखिए तो बालाकोट का दिखेगा सच

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला था.मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिवराज श्रेय की राजनीति करते हैं और उनका मुंह बहुत चलता है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर दिए बयान के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर हमला बोला है. चौहान ने कहा कि आंखे खुली रखिए तो बालाकोट का सच दिखाई देगा. उन्होंने कहा कि सबूत के लिए पाकिस्तान की बौखलाहट ही काफी है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए. इसका जवाब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए दिया. चौहान ने ट्वीट कर कहा कि कमलनाथजी आंखे खुली रखिए तो बालाकोट का सच दिखाई देगा. चौहान ने कहा कि अगर आपकों सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत चाहिए तो उसके लिए भारत की कार्रवाई नहीं, पाकिस्तान की बौखलाहट ही सबूत के लिए काफी है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान में इमरजेंसी डिक्लेयर की, विदेश मंत्री शाह मसूद कुरैशी ने कहा कि भारत ने गंभीर आक्रामकता दिखाई, पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा के लिए जवाब देने का पूरा हक है. शिवराज ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट स्ट्राइक के बाद भयभीत होकर अंतरराष्ट्रीय स्त पर अपनी घरेलू उड़ाने तथा एयरस्पेस कई दिनों तक बंद रखे. भारत के लिए अपना एयर स्पेस कई महीनों तक बंद रखा, यह था उनका डर.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने एफ-16 से भारत पर नाकाम जवाबी कार्रवाई की, नापाक आतंकी संगठनों ने भी भारत की एयर स्ट्राइक के बाद बदला लेने का ऐलान किया था. शिवराज ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण हे कि आपकों, आपकी सेना पर विश्वास नहीं है. माना कि आपकी और आपकी पार्टी की कुछ राजनीतिक मजबूरियां हैं, लेकिन अपने क्षुद्र राजनीतिक लाभ के लिए देश और सेना को मनोबल मत गिराइये.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी हमला बोला था. चौहान पर तीखे हमले करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि शिवराज श्रेय की राजनीति करते हैं और उनका मुंह बहुत चलता है.

Web Title: Shivraj Singh Chouhan hits back kamalnath over Balakot Surgical Strike

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे