शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सस्ती बिजली नहीं दी तो बजा देंगे ईंट से ईंट, कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 25, 2019 06:06 IST2019-10-25T06:06:00+5:302019-10-25T06:06:00+5:30

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार अजब सरकार है. कांग्रेस ने हर पंचायत में गौशाला खोलने का वादा किया था, वह तो पूरा किया नहीं.

shivraj singh chauhan slams kamal nath government due to high power rates | शिवराज सिंह चौहान ने कहा- सस्ती बिजली नहीं दी तो बजा देंगे ईंट से ईंट, कमलनाथ सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया

File Photo

Highlightsकर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया है. बिजली बिल हाफ करने का सरकार ने वादा किया था, मगर हजारों के बिल आ रहे हैं. किसानों, गरीबों को सस्ती बिजली नहीं मिली तो सरकार की  ईंट से ईंट बजा देंगे.

कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस सरकार ने जनता के साथ छल करने का काम किया है. बिजली बिल हाफ करने का सरकार ने वादा किया था, मगर हजारों के बिल आ रहे हैं. किसानों, गरीबों को सस्ती बिजली नहीं मिली तो सरकार की  ईंट से ईंट बजा देंगे. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन जिले के नवनिर्मित भारतीय जनता पार्टी, कार्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में कही. 

उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर प्रदेश सरकार किसानों को छल करने का काम कर रही है. गरीबों को संबल योजना में 200 रुपए प्रतिमाह में बिजली मिलती थी कांग्रेस ने बिजली का बिल हाफ करने का वादा किया था, लेकिन अब हजारों के बिल आ रहे हैं. किसानों और गरीबों को सस्ती बिजली नहीं मिली, तो सरकार की र्इंट से र्इंट बजा देंगे. 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार अजब सरकार है. कांग्रेस ने हर पंचायत में गौशाला खोलने का वादा किया था, वह तो पूरा किया नहीं. अब दिग्विजय सिंह सड़क पर बैठी गायों की फोटो ट्वीट कर दबाव बनाते हैं और अपना काम निकाल लेते हैं. कांग्रेस को गौ माता से प्रेम नहीं है. यह तो इनके लिए वोट का साधन हैं.

हमारी सारी योजनाएं बंद कर दीं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा की सरकार ने गरीबों को 1 रूपए किलो गेहूं, चावल और नमक दिया. बच्चियों को साइकिलें दी. गरीब बच्चों को सही शिक्षा मिले, इसलिए हमने छात्रावास खोले, स्कालरशिप दी, किताबें दी, स्मार्टफोन, लेपटाप दिए. 10 महीनों में कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की सारी जनहितैषी योजनाएं बंद कर दी. उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से सवाल किया कि इन गरीब बच्चों ने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था? भोले-भाले, मासूम बच्चों को शिक्षा से वंचित कर दिया, सारी योजनाएं बंद कर दीं.

पाप की लंका जलकर होगी खाक

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की सेवा करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा को जिताकर सरकार बनवाएंगे. आने वाले समय में कमलनाथ सरकार की पाप की लंका जलकर राख हो जाएगी और मध्यप्रदेश में फिर से रामराज्य आ जाएगा.

Web Title: shivraj singh chauhan slams kamal nath government due to high power rates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे