खाली कुर्सी को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मजाक पर कांग्रेस की चुटकी,कहा- जल्दी हार मान गए

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: May 4, 2018 12:39 AM2018-05-04T00:39:41+5:302018-05-04T00:39:41+5:30

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक बयान के बाद से सुर्खियों में हैं।

shivraj singh chauhan kamal nath madhya pradesh bjp congress | खाली कुर्सी को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मजाक पर कांग्रेस की चुटकी,कहा- जल्दी हार मान गए

खाली कुर्सी को लेकर शिवराज सिंह चौहान के मजाक पर कांग्रेस की चुटकी,कहा- जल्दी हार मान गए

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक बयान के बाद से सुर्खियों में हैं। हाल ही में सीएम ने एक कार्यक्रम में कहा था कि 'मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कोई भी बैठ सकता है'। उनके इस बयान के बाद से राजनीति गलियारों में कयासों के दौर चालू हो गए हैं। शिवराज सिंह के इ्स बयान के बाद विपक्षी दल ने उन पर चुटकी लेने शुरू कर दिया है।

 ऐसे में कांग्रेस नेका कमलनाथ ने कहा, शिवराज अभी से हताश होने लगे हैं। जबकि इसके जवाब में शिवराज ने भी ट्वीटकर दिया, जिसमें  उन्होंने अपने बयान को महज एक मजाक बताया। बुधवार शाम को मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री निवास पर मुख्यमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए थे।

जहां  खराब मौसम की वजह से वे रात को लौट नहीं पाए, जबकि शिवराज को एक कार्यक्रम में जाना था। ऐसे में कार्यक्रम में पहुंचने पर उन्होंने कहा है कि आज झाबुआ और अलीराजपुर में कार्यक्रम हैं, जिस वजह से उन्हें स्वामी सुखबोधानंद गुरुजी से अनुमति लेकर जाना पड़ रहा है, उन्होंने जाते हुए सामने रखी कुर्सी पर इशारा करते हुए कहा कि अब ये माननीय मुख्यमंत्री लिखी कुर्सी खाली है, जिस पर कोई भी बैठ सकता है। इस बयान के बाद उनकी जमकर किरकिरी हुई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान को ट्वीट कर कहा है कि 'कार्यक्रम में मेरे लिए आरक्षित रखी गई कुर्सी को लेकर थोड़ा सा मजाक क्या कर लिया...कुछ मित्र अत्यंत आनंदित हो गए! ''चलो, मेरा आनंद व्याख्यान में जाना सफल हो गया,' इससे पहले शिवराज ने एक अन्य ट्वीट में फिल्मी डायलॉग का सहारा लेते हुए विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा।



 

जिसके बाद कमलनाथ ने शिवराज के इस बयान के बाद उन पर चुटकी लेते हुए कहा था“बहन -बेटियों चिंता मत करो , तुम्हारे मान -सम्मान की रक्षा हमेशा तुम्हारा ये मामा करेगा “ ऐसा कहने वाले शिवराज के राज में। भिंड में आरक्षक भर्ती में बेटियों के साथ ये केसा शर्मनाक बर्ताव। लगता है शिवराज सरकार ने भी मान लिया है कि अब उनकी घर वापसी की तैयारी ,इसलिये निरंकुशता जारी।


वहीं, शिवराज की ओर से अभी तक उनके इस जवाब पर कोई जवाब नहीं दिया गया है। शिवराज सिंह अक्सर अपने ही अंदाज में जनता को संबोधित करते हैं। ऐसे में इस बार भी उन्होंने जनता को लेकर ये बात कही है।

Web Title: shivraj singh chauhan kamal nath madhya pradesh bjp congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे