"शिवराज चौहान बताएं मोदीजी ने उन्हें मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनने दिया", कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश में किया भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 7, 2024 09:39 AM2024-03-07T09:39:43+5:302024-03-07T09:44:50+5:30

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने शिवराज सिंह चौहान से पूछा कि वो खुद बताएं कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद भी उनके हाथ से मुख्यमंत्री का पद क्यों चला गया।

"Shivraj Chauhan should tell why Modiji did not allow him to become the Chief Minister", Congress chief Mallikarjun Kharge attacked the former BJP Chief Minister in Madhya Pradesh | "शिवराज चौहान बताएं मोदीजी ने उन्हें मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनने दिया", कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश में किया भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे उलझे जुबानी जंग में खड़गे ने शिवराज से पूछा कि चुनाव जीतने के बाद आपके हाध से सीएम पद कैसे चला गयाकांग्रेस प्रमुख ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि पीएम मोदी आपको अपने करीब नहीं आने दे रहे हैं

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान बीते बुधवार को कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ उस समय जुबानी जंग में उलझ गए, जब खड़गे ने उनसे पूछा कि शिवराज खुद बताएं कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत के बाद भी उनके हाथ से मुख्यमंत्री का पद क्यों चला गया।

देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के मुखिया मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में मध्य प्रदेश के बदनावर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान के उस हमले का जिक्र किया, जिसमें चौहान ने कहा था कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी महात्मा गांधी के कहे सबसे पुरानी पार्टी से लोगों का भंग कर रहे हैं।

इस हमले के जवाब में पलटवार करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "शिवराज सिंह चौहान 15 दिन पहले गुलबर्गा आए थे। उन्होंने वहां पर कहा कि खड़गे और राहुल मिलकर कांग्रेस को खत्म करने के लिए काम कर रहे हैं। लोगों ने मुझसे शिवराज के दिये उस बयान के बारे में पूछा।"

कांग्रेस प्रमुख ने आगे कहा, "मैंने लोगों से कहा उन्हें शिवराज सिंह चौहान से पूछना चाहिए कि मध्य प्रदेश में विधानसबा चुनाव जीतने के बावजूद भाजपा ने उन्हें मुख्यमंत्री की गद्दी से क्यों हटाया। आखिर क्या कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें अपने करीब नहीं आने दे रहे हैं।"

मालूम हो कि शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रमुख खड़गे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा था कि खड़गे और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक के बाद एक चुनाव हार रही है।

उन्होंने कहा कि साल 2013 के बाद से कांग्रेस पार्टी 50 से अधिक चुनाव हार चुकी है और उसके कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और बड़े नेताओं ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है।

शिवराज ने कहा, "उन्हें गिनते रहिए, जब तक कि पार्टी में उंगलियों पर गिने जा सकने वाले नेता ही न रह जाएं। खड़गे जी, अब मुझे बताएं कि क्या राहुल जी और आप महात्मा गांधी के उस कथन को पूरा कर रहे हैं कि आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म कर देना चाहिए।"

चौहान ने कहा, "जब पूरा देश भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ था, तब कांग्रेस ने अयोध्या मंदिर प्रतिष्ठा समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया। सनातन धर्म और भगवान राम के प्रति नफरत ही आपकी पार्टी के रसातल में जाने का कारण है।"

Web Title: "Shivraj Chauhan should tell why Modiji did not allow him to become the Chief Minister", Congress chief Mallikarjun Kharge attacked the former BJP Chief Minister in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे