शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- "कांग्रेस ने सावरकर को नहीं समझा है, वह हमारे लिए हीरो हैं", जानें BJP के बारे में क्या कहा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 13, 2020 10:31 AM2020-01-13T10:31:38+5:302020-01-13T10:31:38+5:30

एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि प्रदेश की उद्धव सरकार सीएए या सावरकर पर नहीं बल्कि रोटी,कपड़ा,मकान, समाजिक न्याय और रोजगार पर अधारित है। 

Shiv Sena leader Sanjay Raut said- "Congress has not understood Savarkar, he is a hero for us", know what about BJP! | शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा- "कांग्रेस ने सावरकर को नहीं समझा है, वह हमारे लिए हीरो हैं", जानें BJP के बारे में क्या कहा!

भीमा कोरेगांव मामले पर राउत ने कहा कि यह मामला राज्य सरकार से जुड़ा है। मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं।

Highlightsभाजपा के खराब प्रदर्शन पर राउत ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अब तक बेरोजगारी, किसानों की आमदनी जैसे मुद्दों पर काम नहीं किया है।भीमा कोरेगांव मामले पर राउत ने कहा कि यह मामला राज्य सरकार से जुड़ा है। मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं।

शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने महाराष्ट्र में उद्धव सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाने के बाद हाल में दिए अपने इंटरव्यू में भारतीय जनता पार्टी के अलावा कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला है। राउत ने कहा कि कांग्रेस ने अब तक सावरकर को नहीं समझा है, लेकिन वह हमारे लिए हमेशा एक हीरो हैं।

इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में राउत ने कहा कि प्रदेश की उद्धव सरकार सीएए या सावरकर पर नहीं बल्कि रोटी,कपड़ा,मकान, समाजिक न्याय और रोजगार पर अधारित है। 

दरअसल, इकनॉमिक टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में संजय राउत ने भाजपा से गठबंधन टूटने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि बीजेपी ने वादे तोड़ने के साथ शिवसेना का राज्य में 'सफाया' करने की भी कोशिश की थीं। यही वजह था कि गठबंधन तोड़कर हमने महाराष्ट्र में एक नई सरकार बनाई। 

भाजपा के खराब प्रदर्शन पर राउत ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने अब तक बेरोजगारी, किसानों की आमदनी जैसे मुद्दों पर काम नहीं किया है। वह वादे पूरे करने में असफल रही है। लोग घिसे-पिटे भाषणों से तंग आ चुके हैं।
 
भीमा कोरेगांव मामले पर राउत ने कहा कि यह मामला राज्य सरकार से जुड़ा है। मैं सरकार का हिस्सा नहीं हूं। इस कारण मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता। इस सिलसिले में मेरी शरद पवार जी से बातचीत हुई थी, लेकिन मैं आपको उसकी जानकारी नहीं दे सकता हूं।

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस का अपनी पार्टी से गठबंधन कराकर महाराष्ट्र में सरकार बनवाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। हालिया इंटरव्यू में राउत ने बताया कि बीजेपी ने वादे तोड़ने के साथ शिवसेना का राज्य में 'सफाया' करने की भी कोशिश की थी। इसी कारण शिवसेना ने बीजेपी से नाता खत्म कर दिया। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू राउत ने यह भी दावा किया कि इसी वजह से गठबंधन की सरकार के दौरान लिए गए कई पुराने फैसलों को शिवसेना अब बदल रही है। पेश है राउत से बातचीत के मुख्य अंश-
 

English summary :
Shiv Sena leader Sanjay Raut said- "Congress has not understood Savarkar, he is a hero for us", know what about BJP!


Web Title: Shiv Sena leader Sanjay Raut said- "Congress has not understood Savarkar, he is a hero for us", know what about BJP!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे