नई दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के लिए बड़ा झटका है। शिंदे ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में राहुल शेवाले को शिवसेना नेता के रूप में मान्यता दी है। महाराष्ट्र में शिवेसना के 12 सांसद शिंदे गुट में शामिल हैं।
लोकसभा में शिवसेना के नेता राहुल शेवाले ने कहा कि हमने ठाकरे से उपराष्ट्रपति पद के लिए मार्गरेट अल्वा का समर्थन नहीं करने को कहा था, लेकिन हमारे विचारों को नजरअंदाज कर दिया गया है। शिवसेना सांसद हेमंत गोडसे ने दावा किया है कि शिवसेना के 12 सांसदों ने लोकसभाध्यक्ष बिरला से मुलाकात की थी।
सदन में पार्टी के नेता को बदलने का अनुरोध किया था। शिवसेना के 18 में से इन 12 सांसदों ने शिंदे गुट के साथ हाथ मिला लिया है। गौरतलब है कि 40 से ज्यादा विधायकों के समर्थन के साथ एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे को चुनौती दी थी। शिवसेना के 55 विधायकों में से 40 शिंदे गुट में जाने के बाद अब 12 सांसदों के भी शिंदे गुट में चले जाने की खबरे हैं।