महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बंद रहेगा शिरडी साईंबाबा मंदिर अगले आदेश तक

By भाषा | Published: April 5, 2021 08:39 PM2021-04-05T20:39:55+5:302021-04-05T20:39:55+5:30

Shirdi Saibaba temple will remain closed till further orders in view of increase in cases of Kovid-19 in Maharashtra | महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बंद रहेगा शिरडी साईंबाबा मंदिर अगले आदेश तक

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बंद रहेगा शिरडी साईंबाबा मंदिर अगले आदेश तक

शिरडी, पांच अप्रैल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर नियंत्रण पाने के लिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा पाबंदियों, सप्ताहांत लॉकडाउन एवं रात्रिकर्फ्यू के लिए जारी की गयी अधिसूचना के बीच शिरडी के मशहूर साईंबाबा मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार से अगले आदेश तक इस धर्मस्थल को बंद रखने का फैसला किया।

श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवींद्र ठाकरे ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार की अधिसूचना के अनुसार धर्मस्थल कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते बंद रहेंगे, इसलिए साईंबाबा मंदिर भी सोमवार रात आठ बजे से अगले आदेश तक बंद रहेगा।

उन्होंने कहा कि वैसे तो मंदिर प्रांगण में दैन्दिन अनुष्ठान एवं कामकाज यथावत चलते रहेंगे लेकिन श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थान एवं प्रसादालय बंद रहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shirdi Saibaba temple will remain closed till further orders in view of increase in cases of Kovid-19 in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे