Shimla Municipal Corporation Election: 34 वार्ड और 102 प्रत्याशी, फैसला 93920 मतदाताओं के हाथ में, जानें भाजपा और कांग्रेस ने क्या किए वादे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 1, 2023 14:05 IST2023-05-01T14:04:54+5:302023-05-01T14:05:53+5:30

Shimla Municipal Corporation Election: निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार चुनाव में 93,920 मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार है। इनमें 49,759 पुरुष और 44,161 महिलाएं हैं।

Shimla Municipal Corporation Election 34 wards and 102 candidates decision in hands 93920 voters know what promises BJP and Congress vote 2 may and counting 4 may | Shimla Municipal Corporation Election: 34 वार्ड और 102 प्रत्याशी, फैसला 93920 मतदाताओं के हाथ में, जानें भाजपा और कांग्रेस ने क्या किए वादे

भाजपा भी इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देख रही है। (file photo)

Highlightsकांग्रेस ने बहुमंजिला इमारतों के नियमन के लिए नीतियां बनाने का वादा किया है। 40,000 लीटर मुफ्त पानी देने तथा ‘एक निगम, एक कर’ नीति लाने का वादा किया है।भाजपा भी इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देख रही है।

Shimla Municipal Corporation Election: शिमला नगर निगम चुनाव में 34 वार्डों के लिए 102 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जिनका फैसला 90,000 से अधिक मतदाताओं के हाथ में है। नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को होने वाले मतदान का फैसला बृहस्पतिवार को आएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार चुनाव में 93,920 मतदाताओं को वोट डालने का अधिकार है। इनमें 49,759 पुरुष और 44,161 महिलाएं हैं। चुनाव में कांग्रेस ने बहुमंजिला इमारतों के नियमन के लिए नीतियां बनाने का वादा किया है।

वहीं भाजपा ने हर घर में हर महीने 40,000 लीटर मुफ्त पानी देने तथा ‘एक निगम, एक कर’ नीति लाने का वादा किया है। पिछले साल दिसंबर में राज्य की सत्ता में आई कांग्रेस राजधानी शिमला में नगर निगम में अपना नियंत्रण फिर से चाहेगी, वहीं निगम के निवर्तमान बोर्ड का संचालन कर रही भाजपा भी इसे प्रतिष्ठा की लड़ाई के रूप में देख रही है।

Web Title: Shimla Municipal Corporation Election 34 wards and 102 candidates decision in hands 93920 voters know what promises BJP and Congress vote 2 may and counting 4 may

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे