कर्नाटक चुनाव नतीजेः शिकारीपुरा पारंपरिक सीट पर बीएस येदियुरप्पा जीते

By पल्लवी कुमारी | Published: May 15, 2018 08:54 AM2018-05-15T08:54:28+5:302018-05-15T08:54:28+5:30

कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों के लिए 12 मई को वोटिंग हुई थी। इस सीट पर बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदुरप्पा का हमेशा से ही एकछत्र राज्य रहा है। 

Shikaripura Assembly results live update, highlights, updates in hindi:B. S. Yeddyurappa win | कर्नाटक चुनाव नतीजेः शिकारीपुरा पारंपरिक सीट पर बीएस येदियुरप्पा जीते

Karnataka Assembly Election 2018

बेंगलुरु, 15 मईः कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव नतीजे 15 मई को घोषित किए जा रहे हैं। शिकारीपुरा सीट से बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बी एस येदुरप्पा हैं। शुरुआती रुझानों में येदियुरप्पा आगे हैं। यह उनकी यह पारंपरिक सीट है। वो 35 साल से यहां से चुनाव जीतते रहे हैं। वो यहां से आठ बार चुनाव लड़े हैं और सात बार जीते हैं। येदुरप्पा ने यहां का विकास ऐसे किया है कि यहां से जीतना उनके लिए बहुत आसान है। इनके खिलाफ कांग्रेस ने नोनी मलथेश और जेडीएस ने एचटी बालेगर को मैदान में उतारा है। यह लिंगायत बहुल क्षेत्र है और येदुरप्पा उसके लोकप्रिय नेता हैं।

एचडी कुमारस्वामीः जिन्होंने इत्तेफाक से राजनीति ज्वॉइन की और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बन गए

शिकारीपुरा विधानसभा सीट (Chart)

प्रत्याशियों के नाम और पार्टी

-नोनी मलथेश- कांग्रेस 
- बी एस येदुरप्पा- भारतीय जनता पार्टी
-एच टी बालेगर - जेडीएस
- चंद्रकांत एस रेवकर - आम आदमी पार्टी
- एएनआईएल एम आर-  निर्दलीय 
- KOTESHWARA - निर्दलीय 
- KOPPALU MANJANNA - निर्दलीय 
 -विनय के सी राजस्व स्वतंत्र- निर्दलीय 
-एन हनुमेगोडा - निर्दलीय 

बीएस येदियुरप्पा: दक्षिण भारत में पहली बार भगवा लहराने वाले नेता, बीजेपी और कांग्रेस दोनों को दिखा चुके हैं दम

शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र ऐतिहासिक स्थानों और प्राकृतिक आकर्षण स्थानों से घिरा हुआ है, जिसमें प्रसिद्ध अंजनेय मंदिर शामिल हैं। यहां देश के अलग अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में भक्त आते हैं।

शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र की कुल आबादी 2,13,590 हैं। जिसमें से 1,08,344 पुरुष और 1,05,246 महिलाएं हैं। अगर शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र के जातीय समीकरण की बात करें तो इसमें ज्यादातर कुरुबा, गुडिगर्स, लिंगायत, लैम्बानी, हैवीक, मुस्लिम, ईसाई और अन्य जातियां रहती हैं। 

English summary :
Shikaripura constituency results 2018 News Update: Checkout Shikaripura constituency result 2018 Candidates in Karnataka Election 2018


Web Title: Shikaripura Assembly results live update, highlights, updates in hindi:B. S. Yeddyurappa win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे