शेहराई का निधन दुखद, राजनीतिक नेता विशुद्धत: विचारधारा के चलते जेल में हैं: महबूबा मुफ्ती
By भाषा | Updated: May 5, 2021 17:53 IST2021-05-05T17:53:28+5:302021-05-05T17:53:28+5:30

शेहराई का निधन दुखद, राजनीतिक नेता विशुद्धत: विचारधारा के चलते जेल में हैं: महबूबा मुफ्ती
श्रीनगर, पांच मई वरिष्ठ अलगाववादी नेता मोहम्मद अशरफ शेहराई की मौत पर शोक प्रकट करते हुए पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में कई राजनीतिक नेता ‘विशुद्ध रूप से’ अपनी राजनीतिक विचारधारा की वजह से लगातार हिरासत में हैं।
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘ अशरफ शेहराई के आकस्मिक निधन की खबर जानकर गहरा दुख हुआ। उनकी तरह अनगिनत राजनीतिक कैदी और अन्य लोग विशुद्ध रूप से अपनी राजनीतिक विचारधारा एवं चिंतन प्रक्रिया के चलते निरंतर जेल में हैं। आज के भारत में किसी भी व्यक्ति को अपने विरोधी ख्याल की कीमत चुकानी पड़ती है।’’
अधिकारियों ने बताया कि शेहराई (77) की बुधवार को जम्मू कश्मीर के एक अस्पताल में मौत हो गयी। मंगलवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उधमपुर की जिला जेल से सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था। उन्हें पिछले साल जुलाई में जन सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार किया गया था। वह कट्टरपंथी हुर्रियत कांफ्रेंस नेता सैयद अली शाह गिलानी के करीबी थे।
महबूबा ने कहा कि केंद्र को हिरासत में लिये गये राजनीतिक नेताओं को तत्काल रिहा करना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।