शील वर्धन सिंह सीआईएसएफ के प्रमुख, अतुल कारवाल एनडीआरएफ के प्रमुख नियुक्त

By भाषा | Updated: November 9, 2021 22:33 IST2021-11-09T22:33:48+5:302021-11-09T22:33:48+5:30

Sheel Vardhan Singh appointed as CISF chief, Atul Karwal appointed as NDRF chief | शील वर्धन सिंह सीआईएसएफ के प्रमुख, अतुल कारवाल एनडीआरएफ के प्रमुख नियुक्त

शील वर्धन सिंह सीआईएसएफ के प्रमुख, अतुल कारवाल एनडीआरएफ के प्रमुख नियुक्त

नयी दिल्ली, नौ नवंबर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों शील वर्धन सिंह और अतुल कारवाल को मंगलवार को क्रमश: केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया।

सिंह 1986 बैच के बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल खुफिया ब्यूरो में विशेष निदेशक के पद पर तैनात हैं।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सिंह को सीआईएसएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है और वह अपनी सेवानिवृत्ति 31.08.2023, तक इस पद पर बने रहेंगे।

आदेश के अनुसार, गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी कारवाल को एनडीआरएफ का महानिदेशक नियुक्त किया गया है और इसके लिए बल के प्रमुख के पद को अस्थाई रूप से दो साल के लिए बढ़ाकर डीजी (महानिदेशक) किया गया है।

कारवाल फिलहाल हैदराबाद में स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के निदेशक पद पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sheel Vardhan Singh appointed as CISF chief, Atul Karwal appointed as NDRF chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे