शास्त्री की 113 वीं जयंतीः हरित क्रांति की अलख जगाया, जीवन और कृतित्व पर नयी पुस्तक का होगा विमोचन

By भाषा | Updated: September 30, 2019 18:36 IST2019-09-30T18:36:57+5:302019-09-30T18:36:57+5:30

राजनीतिक विश्लेषक संदीप शास्त्री द्वारा लिखी गयी ‘लाल बहादुर शास्त्री: पॉलिटिक्स ऐंड बियोंड’ नामक यह पुस्तक ‘रूपा पब्लिकेशन्स’ ने प्रकाशित की है। प्रधानमंत्री के रूप में महज 19 महीने के कार्यकाल में उन्होंने समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम किया और तब देश के समक्ष विवादास्पद समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभायी।

Shastri's 113th birth anniversary: ​​awakened the Green Revolution, new book on life and work will be released | शास्त्री की 113 वीं जयंतीः हरित क्रांति की अलख जगाया, जीवन और कृतित्व पर नयी पुस्तक का होगा विमोचन

सबसे बड़ी ताकत -- ईमानदारी, नम्रता, सादगी और संकोची स्वभाव को दर्शाया गया है।’’

Highlightsशास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रेरणादायी नारा दिया था।उनके कार्यकाल के दौरान किसानों एवं सेना के जवानों के प्रति सम्मान सुनिश्चित किया गया।

भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 113 वीं जयंती के मौके पर उनके प्रारंभिक प्रभावों, राजनीतिक संबंधों और प्रमुख राजनीतिक निर्णयों पर प्रकाश डालने वाली एक नयी पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा।

राजनीतिक विश्लेषक संदीप शास्त्री द्वारा लिखी गयी ‘लाल बहादुर शास्त्री: पॉलिटिक्स ऐंड बियोंड’ नामक यह पुस्तक ‘रूपा पब्लिकेशन्स’ ने प्रकाशित की है। प्रधानमंत्री के रूप में महज 19 महीने के कार्यकाल में उन्होंने समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए काम किया और तब देश के समक्ष विवादास्पद समस्याओं को सुलझाने में अहम भूमिका निभायी।

शास्त्री ने ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रेरणादायी नारा दिया था। उनके कार्यकाल के दौरान किसानों एवं सेना के जवानों के प्रति सम्मान सुनिश्चित किया गया। प्रकाशक ने एक बयान में कहा, ‘‘‘लाल बहादुर शास्त्री’ नामक इस अंतदृष्टि पूर्ण एवं विचारोत्तेजक पुस्तक को भारत के अग्रणी राजनीतिक टिप्पणीकारों में से एक ने बड़ी स्पष्टता के साथ लिखा है और इसमें इस नेता की सबसे बड़ी ताकत -- ईमानदारी, नम्रता, सादगी और संकोची स्वभाव को दर्शाया गया है।’’

इसमें हरित क्रांति की अलख जगा कर खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने के उनकी महती प्रयास पर एक नजर डाली गयी है। 

Web Title: Shastri's 113th birth anniversary: ​​awakened the Green Revolution, new book on life and work will be released

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे