लाइव न्यूज़ :

शशि थरूर ने केरल कांग्रेस की गुटबाजी पर कहा, "मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन मैं किसी से डरता भी नहीं हूं"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: November 22, 2022 18:29 IST

शशि थरूर ने केरल में यूडीएफ के सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता सादिक अली थंगल के साथ मुलाकात के बाद कहा कि वो किसी से नहीं डरते हैं और पार्टी गुटबाजी में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देशशि थरूर ने यूडीएफ के सहयोगीआईयूएमएल के वरिष्ठ नेता सादिक अली थंगल से की मुलाकातशशि थरूर ने केरल कांग्रेस की गुटबाजी पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वो इसका हिस्सा नहीं हैंकांग्रेस प्रमुख के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे से हारने के बाद थरूर का यह बड़ा बयान माना जा रहा है

दिल्ली:कांग्रेस प्रमुख का चुनाव हारने के बाद तिरुवनंतपुरम से पार्टी के लोकसभा सांसद ने शशि थरूर ने बड़ा बयान देते हुए पार्टी में चल रही गुटबाजी पर हमला किया है। मालाबार की यात्रा कर रहे शशि थरूर ने यूडीएफ के सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) के वरिष्ठ नेता सादिक अली थंगल से मुलाकात के दौरान कहा कि वो किसी से नहीं डरते हैं, इसलिए उन्हें भी किसी से डरने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा कि केरल कांग्रेस की गुटबाजी में न तो उनकी कोई दिलचस्पी है और न वो किसी गुट का हिस्सा हैं।

कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा कि इस समय पूरे देश में विभाजनकारी राजनीतिक शक्तियां सक्रिय हैं। इसलिए देश को ऐसी राजनीति की जरूरत है, जिसमें सभी को एक सूत्र में बांधा जा सके। इसके साथ ही थरूर ने कहा कि आईयूएमएल ने मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरु में हिंदू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया, जिनकी सभी को प्रशंसा करना चाहिए।

मालाबार में सादिक अली थंगल के आवास पर आईयूएमएल के नेताओं के साथ हुई बैठक के बारे में थरूर ने कहा कि यह सिर्फ शिष्टाचार मुलाकात ही है, इसका राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। वहीं थरूर के अपने आवास पर आने पर थंगल ने कहा कि शशि थरूर का उनके परिवार के साथ पुराना घनिष्ठ संबंध रहा है।

इससे साथ ही थंगल ने यह भी कहा कि उनके यहां होने वाले सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शशि थरूर को आमंत्रित किया जाता है, भले वो कांग्रेस पार्टी में हों लेकिन हमारे बीच सियासी न होकर निजी रिश्ता है और इस मुलाकात को इसी रूप में देखा जाना चाहिए। जब थंगल से पूछा गया क्या शशि थरूर केरल की राजनीति में सक्रिय होने जा रहे हैं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह तो पहले से ही केरल की राजनीति में सक्रिय हैं, कोई ये क्यों भूल जाता है कि शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद हैं। 

मालूम हो कि कांग्रेस प्रमुख के चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे से शिकश्त खाने वाले शशि थरूर की टिप्पणी इस कारण महत्व रखती है क्योंकि केरल कांग्रेस एक तबका ऐसा जो राज्य पार्टी संगठन में ‘थरूर गुट’ को बनाने की बात दबे जुबान में कर रहे हैं। साल 2016 में केरल में सत्ता गंवाने वाली कांग्रेस में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि सूबे में शशि थरूर का गुट प्रदेश कांग्रेस में हावी होन का प्रयास कर रहा है। 

टॅग्स :शशि थरूरकांग्रेसKerala Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें