मनोज भाटी हत्याकांड में आरोपी शार्प शूटर हिमांशु गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 18:11 IST2021-07-14T18:11:59+5:302021-07-14T18:11:59+5:30

Sharp shooter Himanshu arrested in Manoj Bhati murder case | मनोज भाटी हत्याकांड में आरोपी शार्प शूटर हिमांशु गिरफ्तार

मनोज भाटी हत्याकांड में आरोपी शार्प शूटर हिमांशु गिरफ्तार

फरीदाबाद (हरियाणा), 14 जुलाई बहुचर्चित मनोज भाटी हत्याकांड में फरार चल रहे शार्प शूटर व 10 हजार के इनामी बदमाश हिमांशु को अपराध शाखा सेक्टर- 30 की टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पिछले साल 23 दिसम्बर को फरीदाबाद के बाइपास सेक्टर- 31 में फरीदाबाद के अमीपुर निवासी एवं प्रापर्टी डीलर मनोज भाटी की सरेआम गोली मार कर हत्या करने के आरोपी हिमांशु की अपराध शाखा को गत आठ महीने से तलाश थी।

उन्होंने बताया कि जिसे गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आटोहा पलवल से गिरफ्तार किया है। आरोपी हिमांशु मूल रूप से उत्तरप्रदेश में ताहरपुर का रहने वाला है। बताते चलें कि इस मामले में मुख्य आरोपी मनोज मांगरिया के अलावा उनके अन्य साथियों को अपराध शाखा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

पुलिस टीम ने आरोपी हिमांशु को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर चार दिन के लिए अपनी हिरासत में लिया। इस दौरान उससे गहन पूछताछ की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharp shooter Himanshu arrested in Manoj Bhati murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे