केंद्र और राज्‍य सरकार के साझा प्रयासों से विकास की दिशा में मिलेगा नया मुकाम : योगी

By भाषा | Updated: February 20, 2021 20:40 IST2021-02-20T20:40:11+5:302021-02-20T20:40:11+5:30

Shared efforts of Central and State Government will give new direction towards development: Yogi | केंद्र और राज्‍य सरकार के साझा प्रयासों से विकास की दिशा में मिलेगा नया मुकाम : योगी

केंद्र और राज्‍य सरकार के साझा प्रयासों से विकास की दिशा में मिलेगा नया मुकाम : योगी

लखनऊ, 20 फरवरी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उम्मीद जताई कि केंद्र और राज्य सरकार के साझा प्रयासों से विकास की दिशा में देश और राज्य को एक नया मुकाम मिलेगा।

योगी ने अपने सरकारी आवास से प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की छठी बैठक को ऑनलाइन माध्‍यम से संबोधित करते हुए कहा, ''उत्‍तर प्रदेश 10 लाख लोगों को कोविड-19 टीका लगाने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।''

यहां जारी एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री ने कहा, ''प्रदेश ‘बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान’ के अंतर्गत 500 से अधिक सुधार सफलतापूर्वक लागू करते हुए ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में देश में 12वें स्थान से दूसरे स्थान पर आ गया है।''

उन्‍होंने कहा, ''निवेश प्रोत्साहन में गतिशीलता लाने के लिये 27 विभागों के साथ निवेश मित्र पोर्टल की स्थापना की गयी है, जिसमें अब तक 227 सेवाएं सम्मिलित की जा चुकी हैं। प्रदेश की सकारात्मक नीतियों के परिणामस्वरूप कोरोना काल में अब तक विभिन्न परियोजनाओं हेतु लगभग 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।’’

योगी ने चार वर्षों में हुए विकास कार्यों का सिल‍सिलेवार ब्‍यौरा दिया। उन्‍होंने कहा कि केन्द्र सरकार की कृषि उत्पादक संगठन नीति (एफपीओ) के पूरक के रूप में राज्य सरकार द्वारा कृषि उत्पादक संगठनों को प्रोत्साहित करने की नीति के अन्तर्गत प्रदेश के 825 विकास खण्डों में कम से कम एक एफपीओ के गठन की कार्यवाही चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shared efforts of Central and State Government will give new direction towards development: Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे