शारदा घोटाला: टीएमसी नेता मदन मित्रा ईडी के समक्ष पेश

By भाषा | Updated: March 19, 2021 13:50 IST2021-03-19T13:50:38+5:302021-03-19T13:50:38+5:30

Sharda scam: TMC leader Madan Mitra appears before ED | शारदा घोटाला: टीएमसी नेता मदन मित्रा ईडी के समक्ष पेश

शारदा घोटाला: टीएमसी नेता मदन मित्रा ईडी के समक्ष पेश

कोलकाता, 19 मार्च तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री मदन मित्रा शारदा चिटफंड घोटाले की जांच के संबंध में यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के समक्ष शुक्रवार को पेश हुए।

सीबीआई ने मित्रा को इस मामले में कथित तौर पर शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। टीएमसी ने मित्रा को आगामी विधानसभा चुनाव में कामारहाटी सीट से टिकट दिया है।

टीएमसी उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ईडी ने मुझे आज अधिकारियों के समक्ष पेश होने के लिए कहा था। मैं जांच में सहयोग करता रहूंगा।’’

ईडी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी सुरजीत कार पुरकायस्थ और रजत मजूमदार को भी नोटिस भेजे हैं। एजेंसी करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले में धनशोधन के पहलुओं की जांच कर रही है।

ईडी के सूत्रों ने बतााया कि दोनों को अगले सप्ताह एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा गया है।

पश्चिम बंगाल के पूर्व डीजीपी मजूमदार को सीबीआई ने पहले चिटफंड घोटाले में गिरफ्तार किया था। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बाद में उन्हें जमानत दे दी थी।

पश्चिम बंगाल के राज्य सुरक्षा सलाहकार पुरकायस्थ शारदा समूह की कंपनी की कई बैठकों में शामिल हुए थे।

ऐसा आरोप है कि शारदा समूह ने अपनी जाली योजनाओं के जरिए हजारों निवेशकों को ठगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharda scam: TMC leader Madan Mitra appears before ED

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे