महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार का शरद पवार को जन्मदिन का तोहफा

By भाषा | Updated: December 9, 2020 21:58 IST2020-12-09T21:58:41+5:302020-12-09T21:58:41+5:30

Sharad Pawar's birthday gift to Maharashtra Development Aghadi government | महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार का शरद पवार को जन्मदिन का तोहफा

महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार का शरद पवार को जन्मदिन का तोहफा

मुंबई, नौ दिसंबर महाराष्ट्र में नई ग्रामीण विकास योजना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार के नाम पर होगी। प्रदेश मंत्रिमंडल ने इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

महा विकास आघाड़ी के मुख्य रचनाकार माने जाने वाले पवार 12 दिसंबर को 80 साल के हो जाएंगे।

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाड़ी सरकार ने बुधवार को योजना को शुरू करने और इसे पूर्व कृषि मंत्री के नाम पर रखने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी। प्रदेश की गठबंधन सरकार में राकांपा अहम घटक है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रदेश मंत्रिमंडल ने यहां अपनी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

गठबंधन सरकार के हाल ही में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद और वयोवृद्ध राजनेता के जन्मदिन से तीन दिन पहले ‘शरद पवार ग्रामीण समृद्धि योजना’ की घोषणा की गई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक नयी योजना का लक्ष्य पर्याप्त आधारभूत सुविधाएं तैयार कर 2022 तक किसानों की आय को दोगुनी करना और उसके अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतों और गांवों में समृद्धता सुनिश्चित करना है।

पवार ने पिछले साल शिवसेना और उसकी राजनीतिक व वैचारिक विरोधी कांग्रेस व राकांपा को एक साथ लाकर महा विकास आघाड़ी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभाई थी।

बयान में कहा गया कि इस योजना के तहत खेतों तक संपर्क के लिये सड़कों के निर्माण और अन्य कार्य किये जाएंगे।

इसमें कहा गया कि खेती के लिये तालाब और मवेशियों व कुक्कुट के लिये आश्रय का निर्माण भी इस योजना के तहत कराया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र में रहने वालों को नौकरी उपलब्ध कराना भी इस योजना का एक प्रमुख पहलू है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sharad Pawar's birthday gift to Maharashtra Development Aghadi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे