सिर्फ एक गलतफहमी के चलते पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए शरद पवार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: June 6, 2019 08:40 AM2019-06-06T08:40:06+5:302019-06-06T08:40:06+5:30

sharad pawar was invited to vvip section clarifies rashtrapati bhavan | सिर्फ एक गलतफहमी के चलते पीएम मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए शरद पवार

शरद पवार महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

Highlights पवार को वीवीआईपी सेक्शन की पहली पंक्ति में बैठने की जगह उपलब्ध कराई गई थीकथित तौर पर शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 'तय प्रोटोकॉल' के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण शामिल नहीं हुए.

एनसीपी प्रमुख शरद पवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पांचवीं पंक्ति में सीट देने को लेकर विवाद छिड़ गया था. खबरों के मुताबिक पवार की पार्टी सीट अलॉटमेंट के चलते नाराज थी. विवाद के कुछ दिनों बाद आज राष्ट्रपति भवन ने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ नेता पवार को प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी सेक्शन के लिए न्यौता दिया गया था, जहां अधिकतर वरिष्ठ मेहमानों को बैठने की जगह मिली थी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने ट्वीट कर बताया कि पवार को वीवीआईपी सेक्शन की पहली पंक्ति में बैठने की जगह उपलब्ध कराई गई थी. उन्होंने बताया, ''30 मई को हुए शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार को वी सेक्शन के लिए आमंत्रित किया था, जहां अधिकतर वरिष्ठ मेहमान बैठे थे. वी सेक्शन में भी पवार को पहली सीट दी गई थी. उनके कार्यालय में किसी व्यक्ति ने वी (वीवीआईपी के लिए) को रोमन का वी (पांच) समझ बैठा.

बता दें कि कथित तौर पर शरद पवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 'तय प्रोटोकॉल' के अनुरूप सीट नहीं मिलने के कारण शामिल नहीं हुए.पार्टी प्रवक्ता नवाब मलिक ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा था कि पवार वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता हैं और वह मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि पवार के कार्यालय कर्मियों ने पाया कि पवार को बैठने के लिए जो सीट दी गई है वह प्रोटोकॉल के अनुसार नहीं है. इसलिए वह (शरद पवार) कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. 

Web Title: sharad pawar was invited to vvip section clarifies rashtrapati bhavan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे