'अमित शाह दिल्ली जैसे शहर को भी नहीं संभाल सके', शरद पवार का केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधा हमला

By विनीत कुमार | Published: April 24, 2022 08:33 AM2022-04-24T08:33:44+5:302022-04-24T08:40:25+5:30

शरद पवार ने शनिवार को एक रैली में गृह मंत्री अमित शाह पर सीधा निशाना साधा। जहांगीरपुरी में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर पवार ने कहा कि अमित शाह दिल्ली जैसे शहर को भी संभालने में नाकाम रहे।

Sharad Pawar targets Amit Shah on Jahangirpuri violence, says he can not even handle a city like Delhi | 'अमित शाह दिल्ली जैसे शहर को भी नहीं संभाल सके', शरद पवार का केंद्रीय गृह मंत्री पर सीधा हमला

शरद पवार का अमित शाह पर निशाना (फोटो- एएनआई)

Highlightsशरद पवार ने शनिवार को कोल्हापुर में एक रैली में अमित शाह पर दिल्ली में हिंसा को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।पवार ने कहा कि सत्ता और पुलिस अपने पास होने के बावजूद अमित शाह दिल्ली जैसे शहर को हिंसा से नहीं बचा सके।पवार ने विदेशी नेताओं को 'केवल गुजरात' के लिए आमंत्रित करने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा।

कोल्हापुर: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को देश में सांप्रदायिक तनाव और केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने विदेशी नेताओं को 'केवल गुजरात' में आमंत्रित करने के केंद्र के फैसले पर भी सवाल उठाया।

पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एनसीपी की एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, 'मुझे खुशी है कि एक अंतरराष्ट्रीय नेता गुजरात का दौरा कर रहा है। लेकिन चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प हों, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग या ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (बोरिस जॉनसन), सभी को गुजरात ले जाया गया न कि किसी अन्य राज्य में।

पवार ने कहा, 'यह दिखाता है कि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोग दूसरे राज्यों के बारे में क्या सोचते हैं।'

अमित शाह पर शरद पवार का सीधा हमला

इस महीने की शुरुआत में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र करत हुए पवार ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित साह राष्ट्रीय राजधानी को सांप्रदायिक दंगों से बचाने में विफल रहे। पवार ने कहा कि दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत आती है। पवार ने कहा, 'अगर दिल्ली में कुछ होता है, तो पूरी दुनिया में संदेश जाता है। दुनिया मानेगी कि दिल्ली में अशांति है।'

पवार ने आगे कहा, 'अमित शाह को दिल्ली को एक रखने के लिए कदम उठाने चाहिए थे, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे। आपके पास सत्ता है, लेकिन आप दिल्ली जैसे एक शहर को संभाल भी नहीं सके।'

पवार ने हुगली में हुए दंगों को लेकर कर्नाटक की भाजपा सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की दुकानों और उनके मालिकों का उल्लेख होर्डिंग पर किया गया हैं। साथ ही यह भी लिखा गया है कि लोगों को ऐसी दुकानों से खरीदारी नहीं करनी चाहिए। यह तस्वीर उन राज्यों में आम है जहां पर भाजपा सत्ता में है।'

पवार ने एनसीपी नेताओं अनिल देशमुख और नवाब मलिक की गिरफ्तारी को लेकर भी केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। दोनों मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों का सामना कर रहे हैं। पवार ने कहा, 'अगर केंद्र सरकार को लगता है कि एनसीपी या अन्य विपक्षी दलों का ईडी या सीबीआई की मदद से दबाया जा सकता है, तो वे गलतफहमी में हैं।'

Web Title: Sharad Pawar targets Amit Shah on Jahangirpuri violence, says he can not even handle a city like Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे