"ईसी का फैसला स्वीकार करें, चिह्न बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा", शिवसेना द्वारा ‘तीर-कमान’ चिह्न खोने पर शरद पवार ने दी उद्धव ठाकरे को सलाह

By भाषा | Published: February 18, 2023 07:45 AM2023-02-18T07:45:49+5:302023-02-18T07:57:39+5:30

ऐसे में राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को ‘‘अप्रत्याशित’’ करार दिया है। यही नहीं उन्होंने इस पर सवाल पूछते हुए कहा है कि निर्वाचन आयोग ने फैसला सुनाने में जल्दबाजी क्यों की है।

Sharad Pawar advises Uddhav Thackeray after Shiv Sena loses bow and arrow symbol says Accept EC decision wont make any difference | "ईसी का फैसला स्वीकार करें, चिह्न बदलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा", शिवसेना द्वारा ‘तीर-कमान’ चिह्न खोने पर शरद पवार ने दी उद्धव ठाकरे को सलाह

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsउद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के ‘तीर-कमान’ चिह्न के खोने पर शरद पवार का बयान सामने आया है। राकांपा प्रमुख ने उद्धव ठाकरे को नए चुनाव चिह्न को स्वीकार करने की सलाह दी है। इसे लेकर उन्होंने याद दिलाया है कि 1978 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को चुनाव चिह्न बदलने पर कुछ खास नुकसान नहीं हुआ था।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि ‘तीर-कमान’ का चिह्न खोने से उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता उसके नए चिह्न को स्वीकार कर लेगी। आपको बता दें कि पवार की पार्टी ठाकरे वाली शिवसेना की सहयोगी है। पवार ने याद दिलाया कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने 1978 में एक नया चिह्न चुना था, लेकिन उससे पार्टी को नुकसान नहीं उठाना पड़ा था। 

राकांपा प्रमुख ने उद्धव ठाकरे को क्या सलाह दी है

पवार ने एकनाथ शिंदे वाले गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने और उसे मूल चिह्न ‘तीर-कमान’ आवंटित करने के निर्वाचन आयोग (ईसी) के निर्णय पर यह प्रतिक्रिया दी है। राकांपा प्रमुख ने ठाकरे समूह को सलाह दी, “जब कोई फैसला आ जाता है, तो चर्चा नहीं करनी चाहिए। इसे स्वीकार करें, नया चिह्न लें। इससे (पुराना चिह्न खोने से) कोई फर्क नहीं पड़ेगा।” 

ईसी के फैसले को राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बताया ‘‘अप्रत्याशित’’

इस बीच राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट को वास्तविक शिवसेना के रूप में मान्यता देने संबंधी निर्वाचन आयोग के फैसले को ‘‘अप्रत्याशित’’ करार दिया और पूछा कि निर्वाचन आयोग ने फैसला सुनाने में जल्दबाजी क्यों की है। उन्होंने कहा कि शिवसेना के आम कार्यकर्ता उद्धव ठाकरे के साथ खड़े रहेंगे। 

Web Title: Sharad Pawar advises Uddhav Thackeray after Shiv Sena loses bow and arrow symbol says Accept EC decision wont make any difference

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे