शहनवाज हुसैन ने ओवैसी को घेरते हुए कहा, "मुस्लिमों के लिए भारत से अच्छा देश और कोई नहीं है", एआईएमआईएम चीफ ने भाजपा शासन पर खड़े किये थे सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 26, 2022 04:03 PM2022-10-26T16:03:58+5:302022-10-26T16:08:27+5:30

भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने विश्व अन्य मुस्लिम देशों की तुलना में भारत में रहने वाले मुसलमानों को मिल रहे समान अधिकार की बात करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जमकर लताड़ लगाई।

Shahnawaz Hussain surrounded Owaisi and said, "There is no better country for Muslims than India", AIMIM chief raised questions on BJP rule | शहनवाज हुसैन ने ओवैसी को घेरते हुए कहा, "मुस्लिमों के लिए भारत से अच्छा देश और कोई नहीं है", एआईएमआईएम चीफ ने भाजपा शासन पर खड़े किये थे सवाल

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा ने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में दिये बयान पर किया पलटवार भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि अन्य देशों की तुलना में भारत के मुस्लिम बहुत अच्छी स्थिति में हैंओवैसी ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि वो मुस्लिमों की पहचान खत्म करने का प्रयास कर रही है

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी द्वारा बीते मंगलवार को अल्पसंख्यकों की स्थिति के बारे में दिये बयान पर हमलावर होते हुए बुधवार को तीखा पलटवार किया। भाजपा ने विश्व अन्य मुस्लिम देशों की तुलना में भारत में रहने वाले मुसलमानों को मिल रहे समान अधिकार की बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी को जमकर लताड़ लगाई है।

ओवैसी द्वारा मंगलवार को यह कहे जाने पर कि एक दिन इस मुल्क की पीएम एक हिजाब वाली लड़की बनेगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन ने दिल्ली में तीखी प्रतिक्रिया दी है। शहनवाज हुसैन ने कहा, "आज अल्पसंख्यक समाज को सब कुछ उपलब्ध कराया जा रहा है चाहे वो कोरोना का टीका हो,अनाज, आयुष्मान भारत कार्ड या पक्के मकान हो उन्हें सब दिया जा रहा है। मुस्लिमों के लिए भारत से अच्छा देश और कोई नहीं है।"

एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आक्रामक हमला करते हुए कहा था कि उनके द्वारा किये गये 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के वादा महज कोरी बात है। सच्चाई तो यह है कि भाजपा और संघ के शासन में भारत के संघिय एकता को बहुत बड़ा खतरा है।

असदुदीन ओवैसी ने बेहद कड़े शब्दों में पीएम मोदी और भाजपा को घेरते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि हलाल मांस, टोपी, दाढ़ी, मुसलमानों के खाने की आदतों से खतरा है। बीजेपी असल में मुस्लिम पहचान के खिलाफ है। पीएम के शब्द 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' खाली बयानबाजी है। भाजपा का असली एजेंडा भारत की विविधता और मुस्लिम पहचान को खत्म करना है।

इससे पहले ही ओवैसी ने बिलकिस बानो रेप मामले में रिहा किये गये अभियुक्तों पर सवाल उठाते हुए भाजपा शासित गुजरात को घेरते हुए आरोप लगाया था कि गुजरात सरकार ने चुनाव को देखते हुए वोटों की गोलबंदी के लिए दोषियों को रिहा किया और फिर उन्हें मालाःपूल पहनाकर बताया गया कि मुसलमानों के खिलाफ जुल्म करने वाले का इस्तेकबाल इस तरह से किया जाता है।

Web Title: Shahnawaz Hussain surrounded Owaisi and said, "There is no better country for Muslims than India", AIMIM chief raised questions on BJP rule

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे