Shahjahanpur Road Accident: भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक के बीच टक्कर; 6 लोगों की मौत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 6, 2025 11:06 IST2025-05-06T11:04:15+5:302025-05-06T11:06:03+5:30

Shahjahanpur Road Accident: बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार 4 युवक शादी समारोह से लौट रहे थे।

Shahjahanpur Uttar Pradesh Six people died in fierce collision between motorcycle and car | Shahjahanpur Road Accident: भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक के बीच टक्कर; 6 लोगों की मौत

Shahjahanpur Road Accident: भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक के बीच टक्कर; 6 लोगों की मौत

Shahjahanpur Road Accident:  शाहजहांपुर जिले के मदनापुर क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल और कार की जबरदस्त टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार रात मदनापुर थाना क्षेत्र के बरेली-इटावा मार्ग पर काविलपुर गांव के पास कार और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से टक्कर हो गई। उन्होंने बताया कि टक्कर की वजह से कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड्ड में जा गिरी।

द्विवेदी के अनुसार मोटरसाइकिल पर चार युवक सवार थे और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल की पेट्रोल की टंकी में विस्फोट के साथ आग लग गई। उन्होंने बताया कि कि हादसे में कार सवार सुधीर (40) तथा सोनू (18) की मौके पर ही मौत हो गई।

उनके शव बमुश्किल कार से बाहर निकाले गये। अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार रवि (20), आकाश (20), दिनेश (19) तथा अभिषेक (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान चारों ने दम तोड़ दिया।

द्विवेदी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार चारों युवक तिलहर कस्बे के रहने वाले थे और मदनापुर क्षेत्र के एक गांव में किसी आयोजन में शामिल होने गए थे, वहीं कार सवार बरेली निवासी लोग मदनापुर क्षेत्र के ही गिरधरपुर गांव में एक बारात में शामिल होने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। 

Web Title: Shahjahanpur Uttar Pradesh Six people died in fierce collision between motorcycle and car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे