वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में उठाया चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने का मामला

By भाषा | Updated: August 29, 2019 06:17 IST2019-08-29T06:17:52+5:302019-08-29T06:17:52+5:30

छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं। एक वीडियो क्लिप में छात्रा द्वारा उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने और उसके गायब हो जाने के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

Shahjahanpur case: petition filed in Supreme Court in this Chinmayananda case | वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में उठाया चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा के लापता होने का मामला

File Photo

Highlightsकुछ वकीलों ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख करके कानून की एक छात्रा के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद लापता हो जाने की खबरों का संज्ञान लेने का बुधवार को अनुरोध किया।न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया गया।

कुछ वकीलों ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय का रुख करके कानून की एक छात्रा के पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाने के बाद लापता हो जाने की खबरों का संज्ञान लेने का बुधवार को अनुरोध किया। न्यायमूर्ति एन वी रमन की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए मामले का उल्लेख किया गया।

न्यायमूर्ति रमन ने शुरू में वकीलों से संबंधित उच्च न्यायालय में जाने को कहा, लेकिन बाद में कहा कि शीर्ष अदालत इस मुद्दे को देखेगी। छात्रा ने स्वामी चिन्मयानंद पर उत्पीड़न के आरोप लगाये हैं। एक वीडियो क्लिप में छात्रा द्वारा उत्पीड़न के आरोप लगाये जाने और उसके गायब हो जाने के बाद शाहजहांपुर पुलिस ने मंगलवार को चिन्मयानंद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर चिन्मयानंद पर उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। इस आरोप को भाजपा नेता के वकील ने खारिज करते हुए दावा किया था कि यह उन्हें ब्लैकमेल करने की साजिश है।

वकीलों के समूह ने भारत के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई को संबोधित पत्र में उनसे अनुरोध किया था कि इन खबरों के आधार पर स्वत: संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए कि छात्रा पिछले तीन दिन से लापता है।

वकीलों ने अदालत से मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी करने का निर्देश देने का अनुरोध किया। 

Web Title: Shahjahanpur case: petition filed in Supreme Court in this Chinmayananda case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे