बीजेपी विधायक रहे सपा नेता रोशनलाल वर्मा के घर बुलडोजर चलना तय, भवन और दुकानों की नाप-जोख शुरू, जानिए पूर्व MLA ने सीएम योगी के लिए क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 19, 2022 16:31 IST2022-04-19T16:30:56+5:302022-04-19T16:31:59+5:30

पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की निगोही कस्बा में स्थित एक इमारत तथा भूखंड आदि की नाप नायब तहसीलदार जगत नारायण जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने शुरू कर दी है।

Shahjahanpur BJP ex MLA SP leader Roshanlal Verma house bulldozer measurement buildings and shops CM Yogi | बीजेपी विधायक रहे सपा नेता रोशनलाल वर्मा के घर बुलडोजर चलना तय, भवन और दुकानों की नाप-जोख शुरू, जानिए पूर्व MLA ने सीएम योगी के लिए क्या कहा

स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में रोशन लाल वर्मा ने भी भाजपा से इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

Highlightsउप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के विरुद्ध कई शिकायतें थीं।नाप-जोख के लिए नायब तहसीलदार जगत नारायण जोशी के साथ राजस्व दल को भेजा गया था। चुनावी रंजिश के चलते स्थानीय नेता द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

शाहजहांपुरः शाहजहांपुर प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रोशन लाल वर्मा की इमारत और दुकानों की नाप जोख शुरू कर दी है। वर्मा ने इसे स्थानीय विरोधियों की साजिश बताते हुए कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की उम्मीद है।

 

पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा की निगोही कस्बा में स्थित एक इमारत तथा भूखंड आदि की नाप नायब तहसीलदार जगत नारायण जोशी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने शुरू कर दी है। तिलहर तहसील के उप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने मंगलवार को बताया कि पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा के विरुद्ध कई शिकायतें थीं और इसी के चलते उनके भवन आदि की नाप-जोख के लिए नायब तहसीलदार जगत नारायण जोशी के साथ राजस्व दल को भेजा गया था। दल ने सोमवार देर रात तक नाप ली है।

उन्होंने बताया कि जमीन की नाप के बाद इसे सरकारी नक्शे से मिलाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इधर, सपा के पूर्व विधायक रोशनलाल वर्मा ने मंगलवार को कहा कि जिस इमारत तथा भूखंड आदि की जांच की गई है वह उनकी पुत्रवधू के नाम से है और चुनावी रंजिश के चलते स्थानीय नेता द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने कहा कि यह जमीन उनकी पुत्रवधू रुचि वर्मा के नाम है तथा 2010 में खरीदी गई है और वह स्वयं चाहते हैं कि इस जमीन की विधिवत नाप हो और उन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर पूरा भरोसा है कि वह मामले की निष्पक्ष जांच कराएंगे।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सरकार से विद्रोह कर श्रम मंत्री से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थन में रोशन लाल वर्मा ने भी भाजपा से इस्तीफा देकर सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।

2017 में वर्मा तिलहर क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव जीते थे लेकिन 2022 के विधानसभा में वह सपा उम्मीदवार के तौर पर तिलहर में भाजपा उम्मीदवार सलोना कुशवाहा से पराजित हो गए। वर्मा ने स्थानीय भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा यह सब उन्हीं के इशारे पर किया जा रहा है।

Web Title: Shahjahanpur BJP ex MLA SP leader Roshanlal Verma house bulldozer measurement buildings and shops CM Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे