शाहीन बाग एक्टिविस्ट शहजाद अली की BJP में एंट्री पर आए नेताओं ने अलग-अलग रिएक्शन, AAP ने कहा-'नफरत फैलाकर...'

By स्वाति सिंह | Published: August 17, 2020 02:31 PM2020-08-17T14:31:41+5:302020-08-17T14:31:41+5:30

गुप्ता ने कहा कि मैं उन सभी महिलाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी की ओर से उठाए गए कदमों को देखते हुए पार्टी में शामिल हुई हैं। बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा कि हर मुस्लिम को यह पता चल चुका है कि किसी को राष्ट्रीयता साबित करने की आवश्यकता नहीं है।

Shahin Bagh activist Shahzad Ali's entry into BJP, leaders react differently, saying - party not enemy of Muslims | शाहीन बाग एक्टिविस्ट शहजाद अली की BJP में एंट्री पर आए नेताओं ने अलग-अलग रिएक्शन, AAP ने कहा-'नफरत फैलाकर...'

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी सभी मुस्लिम भाइयों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहती है।

Highlightsशाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू के ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

नई दिल्ली: संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन और विरोध का मुख्य केंद्र रहे शाहीन बाग के सामाजिक कार्यकर्ता शहजाद अली रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता और श्याम जाजू के ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। सीएए की समर्थक पार्टी में शामिल होने के बाद शहजाद ने कहा, ''मैं उन लोगों को गलत साबित करने के लिए बीजेपी में शामिल हुआ हूं जो बीजेपी को हमारा दुश्मन मानते हैं। सीएए की चिंताओं को लेकर हम उनके साथ बैठेंगे।''

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि पार्टी सभी मुस्लिम भाइयों को विकास की मुख्यधारा में लाना चाहती है। गुप्ता ने कहा, ''आज सैकड़ों मुस्लिम भाइयों ने पार्टी को जॉइन किया है, उन्होंने पाया है कि यहां मुसलमानों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है और हम उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना चाहते हैं।''

गुप्ता ने कहा कि मैं उन सभी महिलाओं को बधाई देता हूं जिन्होंने ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर पीएम मोदी की ओर से उठाए गए कदमों को देखते हुए पार्टी में शामिल हुई हैं। बीजेपी नेता श्याम जाजू ने कहा कि हर मुस्लिम को यह पता चल चुका है कि किसी को राष्ट्रीयता साबित करने की आवश्यकता नहीं है।

जाजू ने कहा, ''जब भी सीएए को लेकर बात होती है तो कुछ राजनीतिक दल मुसलमानों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं। लेकिन देश के हर मुस्लिम को पता चल चुका है कि कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। किसी को वोट और और नागरिकता के अधिकार से वंचित नहीं किया जाएगा। यह महसूस होने के बाद कि उन्हें न्याय इसी पार्टी से मिल सकता है बड़ी सख्या में ऐसे मुस्लिम जो शाहीन बाग प्रदर्शन में शामिल रहे आज पार्टी में शामिल हुए हैं।''

वहीं, आम आदमी पार्टी ने कहा, शाहीन बाग पर नफरत फैलाकर बीजेपी सिर्फ दिल्ली की सत्ता हासिल करना चाहती थी जिसका प्रमाण आज पूरे देश को मिल गया।'

 

Web Title: Shahin Bagh activist Shahzad Ali's entry into BJP, leaders react differently, saying - party not enemy of Muslims

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे