शाहीन बाग गोलीकांड: कपिल बैसला के पिता ने कहा ‘बेटा AAP आप सदस्य नहीं’, पुलिस बोली ‘उसने माना- आप में शामिल हुआ था’

By भाषा | Updated: February 6, 2020 02:44 IST2020-02-06T02:44:05+5:302020-02-06T02:44:05+5:30

बैसला ने एक फरवरी को शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के नजदीक हवा में गोलियां चलाई थीं। दूसरी ओर, विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) प्रवीर रंजन ने बुधवार को कहा कि कपिल बैसला ने जांच के दौरान स्वीकार किया है कि वह पिछले वर्ष आप में शामिल हुआ था।

Shaheen bagh firing: Kapil Baisla father says 'son is not AAP member', police says he is | शाहीन बाग गोलीकांड: कपिल बैसला के पिता ने कहा ‘बेटा AAP आप सदस्य नहीं’, पुलिस बोली ‘उसने माना- आप में शामिल हुआ था’

आरोपी। (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के नजदीक हवा में गोली चलाने वाले कपिल बैसला के पिता गजे सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उनके बेटे का आम आदमी पार्टी (आप) से कोई संबंध नहीं है।एक दिन पहले पुलिस ने कहा था कि 25 वर्षीय युवक दिल्ली में सत्तारूढ़ दल का सदस्य है।

दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के नजदीक हवा में गोली चलाने वाले कपिल बैसला के पिता गजे सिंह ने बुधवार को दावा किया कि उनके बेटे का आम आदमी पार्टी (आप) से कोई संबंध नहीं है। एक दिन पहले पुलिस ने कहा था कि 25 वर्षीय युवक दिल्ली में सत्तारूढ़ दल का सदस्य है। पुलिस ने यह भी कहा था कि बैसला और उसके पिता वर्ष 2019 की शुरुआत में आप में शामिल हुए थे।

बैसला ने एक फरवरी को शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल के नजदीक हवा में गोलियां चलाई थीं। दूसरी ओर, विशेष पुलिस आयुक्त (खुफिया) प्रवीर रंजन ने बुधवार को कहा कि कपिल बैसला ने जांच के दौरान स्वीकार किया है कि वह पिछले वर्ष आप में शामिल हुआ था।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उसके आप में शामिल होने की तस्वीरें उपलब्ध हैं और ये जांच के दौरान पुलिस को भी प्राप्त हुईं।

रंजन ने दावा किया, ‘‘शाहीन बाग में गोलियां चलाने वाले कपिल ने जांच में यह स्वीकार किया है कि उसने और उसके पिता ने मई 2019 में आप की प्राथमिक सदस्यता ली थी।’’

गजे सिंह पहले बहुजन समाज पार्टी के सदस्य थे। हालांकि 2012 में निकाय चुनाव हारने के बाद उन्होंने राजनीति छोड़ दी थी। उन्होंने 2008 दिल्ली विधानसभा चुनाव जंगपुरा से बसपा के टिकट पर लड़ा था और हार गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान एक कार्यक्रम हो रहा था जहां दल्लूपुरा के लोगों को आमंत्रित किया गया था। मैं भी अपने बेटे के साथ वहां गया। आप के नेताओं ने हमारा स्वागत किया और आप की टोपी पहनाई। इसका यह मतलब नहीं हुआ कि हम आप सदस्य हैं।’’

बैसला परिवार के सदस्यों का कहना है कि अगर आप ने गजे सिंह और उनके बेटे को शामिल किया था तो इससे संबंधित पत्र तथा अन्य सबूत होने चाहिए।

Web Title: Shaheen bagh firing: Kapil Baisla father says 'son is not AAP member', police says he is

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे