शाह को असम में सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई

By भाषा | Updated: December 26, 2020 22:54 IST2020-12-26T22:54:06+5:302020-12-26T22:54:06+5:30

Shah was informed about the security situation in Assam | शाह को असम में सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई

शाह को असम में सुरक्षा स्थिति की जानकारी दी गई

गुवाहाटी, 26 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को असम में सुरक्षा स्थिति और असम पुलिस द्वारा सुधारों को लेकर की गई विभिन्न पहलों के बारे में शनिवार को जानकारी दी गई।

असम पुलिस के महानिदेशक भास्कर ज्योति महंत ने गृह मंत्री को कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए उठाए गए कदमों और कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस द्वारा निभाई गई सराहनीय भूमिका के बारे में भी बताया।

महंत ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैंने असम की सुरक्षा स्थिति और पुलिस द्वारा सुधारों पर की गई विभिन्न पहलों एवं अन्य कोशिशों के बारे में गृह मंत्री को एक प्रस्तुति दी।’’

बैठक में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, वित्त मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, मुख्य सचिव जिश्नु बरूआ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

यह बैठक, दो स्वायत्त परिषदों--बोडो क्षेत्रीय परिषद और तिवा स्वायत्त परिषद के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के कुछ दिन बाद हुई है।

शाह अभी असम और मणिपुर के दो दिनों के दौरे पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah was informed about the security situation in Assam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे