अगले साल बड़ी, शानदार पार्टी करेंगे : शाहरूख खान

By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:41 IST2020-11-02T23:41:45+5:302020-11-02T23:41:45+5:30

Shah Rukh Khan to have a big, great party next year | अगले साल बड़ी, शानदार पार्टी करेंगे : शाहरूख खान

अगले साल बड़ी, शानदार पार्टी करेंगे : शाहरूख खान

मुंबई, दो नवंबर बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान सोमवार को 55 साल के हो गए। इस मौके पर खान ने लगातार अपना स्नेह बनाए रखने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और अगले साल बड़ी और शानदार पार्टी करने का भी वादा किया।

खान के जन्मदिन के मौके पर हर साल भारी संख्या में प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए अभिनेता के बांद्रा स्थित बंगले ''मन्नत'' के बाहर एकत्र होते थे। हालांकि, इस साल कोरोना वायरस के कारण ऐसा कोई नजारा दिखाई नहीं दिया।

खान ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया और कहा कि उनके ''फैन क्लब'' द्वारा रक्तदान और पीपीई किट वितरित किए जाने जैसे सामाजिक कार्य संबंधी अभियान को देखकर उन्हें बेहद खुशी हुई।

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद करके आप लोगों ने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने से कहीं बढ़कर सेवा का विशेष कार्य किया है।

दुबई में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में शिरकत कर रहे खान ने कहा, '' आप सभी का धन्यवाद। मैं आप सभी को प्यार करता हूं। अगले साल हम सब मिलकर एक बड़ी और शानदार पार्टी मनाएंगे.... 56 बेहतर है 55 से। मैं आप सभी को याद करता हूं।''

करीब एक सप्ताह पहले ट्विटर पर सवाल-जवाब के दौरान शाहरूख खान ने अपने प्रशंसकों से अपील की थी कि वे जन्मदिन के मौके पर उनके बंगले के बाहर एकत्र नहीं हों।

इससे पहले, खान के जन्मदिन के मौके पर अभिनेत्री जूही चावला, करीना कपूर खान, माधुरी दीक्षित नेने, अनुष्का शर्मा और राजकुमार राव समेत कई कलाकारों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनकी अच्छी सेहत की कामना की।

खान ने अपने अभिनय के सफर की शुरूआत टीवी कार्यक्रम ‘‘फौजी’’ और ‘‘सर्कस’’ से की थी। उन्होंने ‘‘दीवाना’’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर थे।

इसके बाद उन्होंने ‘‘चमत्कार’’ और ‘‘राजू बन गया जेंटलमैन’’ जैसी फिल्मों में अपना जलवा बिखेरा।

Web Title: Shah Rukh Khan to have a big, great party next year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे