शाह ने शिलांग में एनईसी पूर्ण बैठक की अध्यक्षता की

By भाषा | Updated: January 23, 2021 17:08 IST2021-01-23T17:08:41+5:302021-01-23T17:08:41+5:30

Shah presides over NEC plenary meeting in Shillong | शाह ने शिलांग में एनईसी पूर्ण बैठक की अध्यक्षता की

शाह ने शिलांग में एनईसी पूर्ण बैठक की अध्यक्षता की

शिलांग, 23 जनवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां उत्तर पूर्वी परिषद (एनईसी) की 69वीं पूर्ण बैठक की अध्यक्षता की।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के लिए केंद्रीय मंत्री एवं परिषद के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने अपर शिलांग में हेलीपैड पर गृह मंत्री की अगवानी की।

एनईसी के अधिकारियों ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, राज्यपाल जगदीश मुखी और मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा पूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए और इसमें उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

दो दिवसीय बैठक में बड़ी संख्या में राज्य और केंद्र के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

अधिकारियों ने कहा कि पूर्ण बैठक में, विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जा रही है और पूर्वोत्तर के लिए भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Shah presides over NEC plenary meeting in Shillong

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे