शाह, नड्डा ने मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया
By भाषा | Updated: October 2, 2021 00:19 IST2021-10-02T00:19:51+5:302021-10-02T00:19:51+5:30

शाह, नड्डा ने मणिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया
नयी दिल्ली, एक अक्टूबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मणिपुर में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
शाह और नड्डा के अलावा भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, मणिपुर के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी संबित पात्रा भी बैठक में मौजूद थे।
सूत्रों ने बताया कि बैठक देर शाम शुरू हुई और इस दौरान राज्य की राजनीतिक स्थिति का व्यापक विश्लेषण किया गया। राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।