लाइव न्यूज़ :

वित्तीय संकट से जूझ रही हैं शगुफ्ता अली, चिकित्सकीय उपचार के लिए मांगी मदद

By भाषा | Updated: July 6, 2021 19:41 IST

Open in App

(जस्टिन राव)

मुंबई, छह जुलाई ‘सांस’, ‘ससुराल सिमर का’ और ‘साथ निभाना साथिया’ जैसे लोकप्रिय टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय कर चुकीं शगुफ्ता अली अपने खराब स्वास्थ्य और काम नहीं मिल पाने के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहीं हैं और उन्होंने टीवी उद्योग में अपने मित्रों से मदद मांगी है।

54 वर्षीय अली करीब छह साल पहले मधुमेह से पीड़ित पाई गई थीं। उन्होंने कहा कि उनके पास 2018 के बाद से कोई काम नहीं है और उन्होंने आखिरी बार ‘बेपनाह’ में छोटी सी भूमिका निभाई थी। उन्होंने शुरुआत में अपनी कार और जेवर बेचकर अपने उपचार पर होने वाले खर्च का भुगतान करके स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन अब उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा है, तो उन्होंने उद्योग से मदद मांगी है।

अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘यह लंबा और महंगा इलाज है, जिसके कारण मैं वित्तीय संकट से जूझ रही हूं। इसलिए मैंने उद्योग में अपने मित्रों को अंतत: यह बात बताई और मदद मांगी, क्योंकि मेरे लिए बिना किसी सहायता के उपचार कराना अब मुश्किल हो गया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह वैश्विक महामारी सभी के लिए मुश्किलें लेकर आई है, लेकिन मैं पिछले चार साल से लॉकडाउन झेल रही हूं।’’

अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' के अभिनेता सुमीत राघवन, 'सावधान इंडिया' के मेजबान सुशांत सिंह और 'सांस' की निर्देशक एवं अभिनेत्री नीना गुप्ता समेत उद्योग के उनके कुछ सहयोगियों से मदद मिली है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब उन्हें मेरे वित्तीय संकट का पता चला, तो मुझे ‘शगुफ्ता आपा’ कहने वाले सुमीत और सुशांत मेरी मदद के लिए आगे आए। ‘सिने एंड टीवी आर्टिस्टीज एसोसिएशन’ भी मदद के लिए आगे आई। वे अपनी ओर से हर संभव मदद करेंगे।’’

अली ने बताया कि पिछले साल लॉकडाउन ने उनकी मुश्किल और बढ़ा दी तथा उच्च रक्तचाप के कारण उनकी आंखों को नुकसान हुआ और वह उसका उपचार करा रही हैं।

अली मुंबई में अपनी मां के साथ रहती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जब काम मिलना बंद हुआ तो मेरे तनाव का स्तर बढ़ गया। इसके कारण मधुमेह की शिकायत बढ़ गई। मैंने अपनी कार और जेवर बेचकर अपने स्तर पर स्थिति संभालने की कोशिश की क्योंकि मैंने शुरुआत में किसी से मदद नहीं मांगी थी। मेरे पास कोई म्युचुअल फंड या सावधि जमा राशि नहीं थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन फिर खासकर लॉकडाउन के कारण चिकित्सकीय बिलों का भुगतान करना मुश्किल हो गया। मुझे लोगों से मदद मांगनी पड़ी, क्योंकि मेरे पास और कोई चारा नहीं था।’’

अली पहले कैंसर से भी पीड़ित रह चुकी हैं। जब वह 20 साल पहले ‘सांस’ के लिए शूट कर रही थीं, उस समय वह तीसरे स्तर के कैंसर से जूझ रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक बहुत मुश्किल दौर था, लेकिन जब कोई युवा, उत्साही और ऊर्जावान होता है, तो आपके पास सकारात्मक दृष्टिकोण होता है। मुझे किसी के साथ अपनी मुश्किलें साझा करने का मन नहीं था। मैं बहुत व्यस्त थी और काम करके खुश थी। मैंने कैंसर से मुकाबला किया और वापसी की।’’

अली ने उम्मीद जताई कि उनका संघर्ष जल्द ही समाप्त हो जाएगा और वह फिर से स्वस्थ होकर काम पर लौट सकेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारसाल 2025 में 21361 अंतरराष्ट्रीय और 10.47 लाख से ज्‍यादा घरेलू पर्यटक पहुंचे, कुल पर्यटकों की संख्या 10,68,811, देखिए 12 माह रिपोर्ट कार्ड

क्राइम अलर्टमई में शादी, डर से हावेरी में रह रहे थे दंपति?, 20 वर्ष की गर्भवती बेटी को पिता ने पाइप से हमला कर मार डाला

विश्व34 लोगों को ले जा रही बस टोल रोड पर नियंत्रण खो बैठी और कंक्रीट से टकराने के बाद पलटी, 16 की मौत, 5 की हालत गंभीर और 13 नाजुक

कारोबार1118.7 करोड़ रुपये में डील, वरुण बेवरेजेज ने दक्षिण अफ्रीका स्थित कंपनी ट्विजा को किया अधिग्रहण

क्रिकेटDesert Vipers vs MI Emirates: 8 मैच, 5 जीत, 3 हार के साथ 10 अंक लेकर दूसरे पायदान पर एमआई एमिरेट्स, कीरोन पोलार्ड ने 15 गेंदों पर खेली 26 की धांसू पारी

भारत अधिक खबरें

भारतस्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई