ऑपरेशन 'ब्लू स्टार' के दौरान क्षतिग्रस्त हुई गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति को प्रदर्शित करेगी एसजीपीसी

By भाषा | Updated: June 3, 2021 00:17 IST2021-06-03T00:17:39+5:302021-06-03T00:17:39+5:30

SGPC to display copy of Guru Granth Sahib damaged during Operation 'Blue Star' | ऑपरेशन 'ब्लू स्टार' के दौरान क्षतिग्रस्त हुई गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति को प्रदर्शित करेगी एसजीपीसी

ऑपरेशन 'ब्लू स्टार' के दौरान क्षतिग्रस्त हुई गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति को प्रदर्शित करेगी एसजीपीसी

अमृतसर, दो जून सिखों के शीर्ष धार्मिक संगठन शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने बुधवार को वर्ष 1984 में सेना के ऑपरेशन ''ब्लू स्टार'' के दौरान अमृतसर के गुरुद्वारे में क्षतिग्रस्त हुई गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति को तीन से पांच जून के बीच प्रदर्शित करने का फैसला लिया है।

यह फैसला एसजीपीसी की कार्यकारी समिति की विशेष बैठक के बाद लिया गया।

एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जगीर कौर ने संवाददाताओं से कहा कि सिख समुदाय वर्ष 1984 की घटना को कभी भूल नहीं सकता।

कौर ने कहा कि गोलियों के चलते क्षतिग्रस्त हुई गुरु ग्रंथ साहिब की प्रति को तीन से पांच जून तक गुरुद्वारा गंज बाबा गुरुबख्श सिंह में प्रदर्शित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सेना ने स्वर्ण मंदिर में छिपे सशस्त्र आतंकियों का सफाया करने के लिए छह जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SGPC to display copy of Guru Granth Sahib damaged during Operation 'Blue Star'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे