गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के पुनर्निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री रावत से मिलेगा एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल

By भाषा | Updated: February 8, 2021 23:11 IST2021-02-08T23:11:02+5:302021-02-08T23:11:02+5:30

SGPC delegation to meet Chief Minister Rawat to rebuild Gurdwara Gyan Goddi | गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के पुनर्निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री रावत से मिलेगा एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल

गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी के पुनर्निर्माण को लेकर मुख्यमंत्री रावत से मिलेगा एसजीपीसी का प्रतिनिधिमंडल

अमृतसर, आठ फरवरी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) का एक प्रतिनिधिमंडल ऐतिहासिक गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी साहिब के पुनर्निर्माण के लिए शीघ्र ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिलेगा। इस गुरुद्वारा का संबंध सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव से है।

एसजीपीसी की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने सोमवार को अमृतसर में गुरुद्वारा ज्ञान साहिब पर उप समिति की एक बैठक के बाद यह जानकारी दी।

कौर ने कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाएं इस गुरुद्वारे के साथ गुरु नानक की हरिद्वार यात्रा से जुड़ी हुई हैं, ऐसे में एसजीपीसी द्वारा हरिद्वार में हर की पौड़ी पर इस गुरूद्वारे की पुन: स्थापना की कोशिश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि मुलाकात के वास्ते समय मांगने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SGPC delegation to meet Chief Minister Rawat to rebuild Gurdwara Gyan Goddi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे