एसजीपीसी प्रमुख ने करतारपुर गलियारा तत्काल फिर से खोलने की मांग की

By भाषा | Updated: July 7, 2021 22:48 IST2021-07-07T22:48:19+5:302021-07-07T22:48:19+5:30

SGPC chief demands immediate reopening of Kartarpur corridor | एसजीपीसी प्रमुख ने करतारपुर गलियारा तत्काल फिर से खोलने की मांग की

एसजीपीसी प्रमुख ने करतारपुर गलियारा तत्काल फिर से खोलने की मांग की

अमृतसर, सात जुलाई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) प्रमुख बीबी जागीर कौर ने करतारपुर गलियारे को भारत की ओर से तत्काल फिर से खोलने की मांग करते हुए बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का खतरा इसे बंद रखने का बहाना नहीं होना चाहिए।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार ने केवल सिख श्रद्धालुओं को ‘‘धोखा’’ देने के लिए यह गलियारा खोला था।

एसजीपीसी अध्यक्ष ने कहा, ‘‘अगर सरकार इस संबंध में गंभीर होती तो वह लंबे समय से बंद गलियारे को फिर से खोलने की पहल करती।’’ उन्होंने कहा कि चूंकि धार्मिक और अन्य सार्वजनिक स्थल फिर से खुल गए हैं तो कोविड-19 को इस गलियारे को बंद रखने का बहाना नहीं बनाया जा सकता।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत सरकार को फौरन श्री करतारपुर साहिब गलियारा खोलना चाहिए क्योंकि यह सिख समुदाय की भावनाओं से जुड़ा है। भारत सरकार को इस संबंध में कई बार पत्र लिखे गए और जल्द ही एक और पत्र लिखा जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SGPC chief demands immediate reopening of Kartarpur corridor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे