एसजीपीसी ने स्वर्ण मंदिर में खुदाई के दौरान निकली संरचना के संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग से कहा
By भाषा | Updated: July 30, 2021 22:16 IST2021-07-30T22:16:45+5:302021-07-30T22:16:45+5:30

एसजीपीसी ने स्वर्ण मंदिर में खुदाई के दौरान निकली संरचना के संरक्षण के लिए पर्यटन विभाग से कहा
अमृतसर, 30 जुलाई शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की अध्यक्ष बीबी जागीर कौर ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राज्य पर्यटन विभाग से आग्रह किया है कि स्वर्ण मंदिर परिसर के “जोड़ा घर” स्थल पर खुदाई के दौरान निकली संरचना का संरक्षण किया जाए।
उन्होंने कहा कि उस पर शोध करने के लिए गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के इतिहासकारों की भी मदद ली जाएगी।
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि हालांकि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के विशेषज्ञों ने कहा है कि यह इमारत ऐतिहासिक नहीं बल्कि धरोहर है, फिर भी अमृतसर उपायुक्त के जरिये पंजाब पर्यटन विभाग से कहा गया है कि इसके संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।