एसएफआई ने पश्चिम बंगाल में उच्चतर माध्यमिक और स्नातक स्तर पर सीटें बढ़ाने की मांग की

By भाषा | Updated: August 4, 2021 11:27 IST2021-08-04T11:27:46+5:302021-08-04T11:27:46+5:30

SFI demands increase in seats at higher secondary and graduate level in West Bengal | एसएफआई ने पश्चिम बंगाल में उच्चतर माध्यमिक और स्नातक स्तर पर सीटें बढ़ाने की मांग की

एसएफआई ने पश्चिम बंगाल में उच्चतर माध्यमिक और स्नातक स्तर पर सीटें बढ़ाने की मांग की

कोलकाता, चार अगस्त स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने इस साल पश्चिम बंगाल में 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में 100 फीसदी छात्रों के उत्तीर्ण होने पर उच्चतर माध्यमिक और स्नातक स्तर पर सीटें बढ़ाने की मांग की है।

एसएफआई माकपा की छात्र शाखा है। एसएफआई के महासचिव सृजन भट्टाचार्य ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उत्तीर्ण होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ने से उच्चतर माध्यमिक स्कूलों एवं कॉलेज-विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर पर सीटें बढ़ाना आवश्यक हो गया है।

एसएफआई ने छात्रों के टीकाकरण के बाद सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्यक्ष अध्ययन की आंशिक रूप से शुरुआत की अपनी मांग भी दोहरायी।

एसएफआई प्रदेश समिति के सदस्य शुभजीत सरकार ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘पिछले डेढ़ साल के अनुभव से पता चलता है कि छात्रों का एक बड़ा वर्ग स्मार्टफोन या टैब का खर्च नहीं उठा सकता है जो ऑनलाइन कक्षाओं और सेमेस्टर परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आवश्यक है और परिसर में प्रत्यक्ष कक्षाएं ही इसका एकमात्र समाधान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: SFI demands increase in seats at higher secondary and graduate level in West Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे