पांच साल की बच्ची की हत्या के पीछे यौन उत्पीड़न था असली इरादा : एसआईटी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 01:24 IST2020-12-22T01:24:57+5:302020-12-22T01:24:57+5:30

Sexual assault was the real motive behind the murder of a five-year-old girl: SIT | पांच साल की बच्ची की हत्या के पीछे यौन उत्पीड़न था असली इरादा : एसआईटी

पांच साल की बच्ची की हत्या के पीछे यौन उत्पीड़न था असली इरादा : एसआईटी

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर ओडिशा के नयागढ़ जिले में पांच साल की बच्ची के अपहरण और हत्या मामले की जांच कर रहे राज्य पुलिस की विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कहा कि बच्ची का यौन उत्पीड़न करने के बाद उसकी हत्या की गई है।

पीड़ित बच्ची की मां ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में पहली गिरफ्तारी जादूपुर गांव से एक कॉलेज छात्र की हुई है।

एसआईटी प्रमुख अरुण बोथरा ने सोमवार को कहा कि इस मामले के मुख्य आरोपी कॉलेज छात्र के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और नयागढ़ पुलिस ने उससे पूछताछ की है। बच्ची की हत्या के पीछे असली कारण यौन उत्पीड़न का इरादा था।

उन्होंने छात्र और उसके परिवार द्वारा निर्दोष होने के किए गए दावों को खारिज कर दिया। बोथरा ने कहा, ‘‘इस मामले में आरोपी के साथ किसी और के शामिल होने की जांच अब भी जारी है।’’

युवक की मां ने दावा किया है कि उनका बेटा निर्दोष है, वहीं बच्ची के माता-पिता को भी एसआईटी के तथ्यों पर संदेह है।

बच्ची की मां ने कहा कि पुलिस ने गांव के एक युवक को गिरफ्तार किया है जबकि उन लोगों को गिरफ्तार नहीं किया जो मंत्री के करीबी हैं। इस मामले को सीबीआई को सौंपना चाहिए। बच्ची की मां नयागढ़ जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठी हुई हैं।

बच्ची अपने घर के निकट से 14 जुलाई को लापता हो गई थी और बाद में उसका शव 23 जुलाई को जादूपुर गांव स्थित उसके घर के पीछे मिला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sexual assault was the real motive behind the murder of a five-year-old girl: SIT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे